"बोरीवली डिज़ाइन फेयर 2025" का जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन
"बोरीवली डिज़ाइन फेयर 2025" का जनसेवक गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन ...
* अमित मिश्रा
बोरीवली : आदित्य इंस्टीट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट स्टडीज़ एंड रिसर्च के तत्वावधान में "बोरीवली डिज़ाईन फेयर 2025" का भव्य आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन उत्तर मुंबई के पुर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने रिबन काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया।
"बोरीवली डिज़ाइन फेयर 2025" डिज़ाइनरों, वास्तुकारों, कलाकारों और अन्य लोगों के लिए अपना उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच हैं। यहां
पेशेवरों के साथ जुड़ने और उनके काम के बारे में जानने के लिए जनता के लिए एक सुलभ और सुवर्ण संधि से कम नहीं।
इसके उद्घाटन अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ मैनेजमेंट के सभी गणमान्य सदस्य तथा संस्थान से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे।
बता दें कि बोरीवली (पश्चिम) में देव नगर देरासर लेन, हरिदास नगर में स्थित आदित्य इंस्टीट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट स्टडीज़ एंड रिसर्च मुम्बई के टॉप मोस्ट शिक्षण संस्थानों में से एक है। इसके परिसर में यह डिज़ाइन फेयर 9 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगा।