श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शन करने उमड़ा भक्तों का जन सैलाब ...
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शन करने उमड़ा भक्तों का जन सैलाब ...
_ महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष सहित केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा तथा डॉक्टर मंजू लोढ़ा ने भी किया दर्शन
* संवाददाता
मुंबई : दक्षिण मुंबई के वीपी रोड स्थित माधवबाग प्रांगण के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में पुरुषोत्तम मास महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया है।18 जुलाई से शुरू हुए अधिक मास से प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के आयोजन यहां किए जा रहे हैं । इसमें रथ यात्रा, हिंडोला, चंदन लेप, ड्राई फ्रूट हिंडोला आदि का समावेश उल्लेखनीय है।
इस पवित्र पुरुषोत्तम मास के भव्य और दिव्य महोत्सव की कड़ी में 30 जुलाई रविवार को छप्पन भोग अर्पित किया गया। वैष्णव संप्रदाय में श्रीहरि भगवान विष्णु की उपासना में छप्पन भोग का बहुत बड़ा महत्व है।
इसमें शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग लम्बी कतारों में खड़े रहकर दर्शन का लाभ ले रहे हैं। यहां दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है । दूधिया लाइट की रोशनी में मंदिर सहित सम्पूर्ण परिसर जगमगा रहा है ।
मंदिर की ट्रस्टी रीटा बेन जरीवाला ने बताया कि हमारी पूरी टीम सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का उत्कृष्ट ढंग से संचालन कर रही है । इस मंदिर परिसर में भक्तों के आने का मुख्य कारण यह है कि यहां हनुमान मंदिर, इच्छापूर्ति गणेश मंदिर, दत्तात्रेय महाराज मंदिर, श्रीनाथ जी मंदिर साथ साथ होने से श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर इन सभी देवताओं का एकसाथ दर्शन और पूजन का अवसर मिल जाता है।
मंदिर ट्रस्टी श्रीमती रीटा बेन जरीवाला ने आगे बताया कि 18 जुलाई से अब तक लगभग 20 हजार भक्तों यहां आकर दर्शन लाभ लिया है। अधिक मास 18 जुलाई से शुभारभ हुआ था जिसकी 16 अगस्त को पूर्णाहुति होगी ।
30 जुलाई रविवार को श्री लक्ष्मीनारायण भगवान को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया उस अवसर पर दर्शनार्थ महाराष्ट्र सरकार के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, महाराष्ट्र सरकार के केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, मुंबई की पूर्व महापौर श्रीमती किशोरी पेडणेकर , समाजसेविका तथा कवयित्री डॉक्टर मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा, पूर्व नगरसेवक अतुल शाह, पूर्व नगरसेवक आकाश राजपुरोहित, भाजपा कार्यकर्ता अतित रान्देरिया, गौ सेवक गणपतलाल डी. खिरोड़ी, शिवकुमार शुक्ला, फूलचंद तातडा, जसवंत सिंह रोड़ा, उमेद सिंह पूनाड़िया, भाजपा महिला कार्यकर्ता नूतन सोनी तथा पुष्पा नागदा समेत हजारों भक्तों ने यहां आकर दर्शन लाभ लिया।