विरार में 'भक्त वात्सल्य सेवा समिति' द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन
विरार में 'भक्त वात्सल्य सेवा समिति' द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन
* संवाददाता
विरार : संस्था भक्त वात्सल्य सेवा समिति के तत्वावधान में पद्मावती नगर, विरार (वेस्ट) में श्रीमद् भागवत महापुराण की संगीतमय कथा का भव्य आयोजन किया गया है।श्री धाम वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक श्री राजकुमार मिश्र जी महाराज , व्यासपीठ से भक्तों को कथा का अमृत पान करा रहे हैं।
कथा से पूर्व कथा के मुख्य यजमान गणेश दयाकांत झा के नेतृत्व में उनके अनेक सहयोगियों द्वारा इस आयोजन की भव्य कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें भारी संख्या में कृष्ण भक्त सम्मिलित हुए ।
कथा के प्रथम दिन व्यासपीठ से उपस्थित विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए महाराज जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण ग्रंथ स्वयं भगवान श्री कृष्ण का ही स्वरूप है। इसलिए इस ग्रंथ का जो लोग दर्शन पूजन करके भावपूर्वक इसकी कथा सुनते हैं उनको इस घोर कलयुग में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति प्राप्त होती है। उनका जीवन आनंदमय हो जाता है ।
कथा के आयोजक एवं मुख्य यजमान गणेश दयाकांत झा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कथा श्रवण के लिए मंडप में अवश्य पधारें और दिव्य कथा का श्रवण कर अपना जीवन कृतार्थ करें।