सांसद गोपाल शेट्टी ने दृष्टिहीनों संग मनाई तेजोमय दिवाली : अनाज वितरण कर प्रकट किया अपना स्नेह...
सांसद गोपाल शेट्टी ने दृष्टिहीनों संग मनाई तेजोमय दिवाली : अनाज वितरण कर प्रकट किया अपना स्नेह ...
- सबके लबों पर लाई मुस्कान कहा "आप सबके लिए मैं हूँ ना...."
* अमित मिश्रा
मालाड : दुनिया बड़ी खूबसूरत है और दिवाली जैसा रोशनी, आनंद और उत्साह से भरा श्रेष्ठ त्योहार इस खूबसूरत दुनिया को और अधिक तेजोमय भी बनाता है तथा आनंदमयी भी। पर कुदरत के निराले निश्चयों के चलते इस ख़ूबसूरत दुनिया और इसके पारंपरिक व भव्य त्योहारों को देखने और इससे जुड़े हुए आयोजनों में शामिल हो पाने से महरूम दृष्टिहीन नागरिकों की दिवाली भव्य और आकर्षक बनाने के लिए उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी कभी पीछे नहीं रहे।
" मैं हूँ ना ...." अंदाज में सांसद गोपाल शेट्टी ने आम नागरिकों के साथ-साथ इन दृष्टिहीन नागरिकों की दीवाली भी श्रेष्ठ और संतोषपूर्ण करने के लिए अपना विशेष अंदाज पूर्ववर्त जारी रखा और दृष्टिहीन नागरिकों संग दीवाली का पावन पर्व मनाते हुए सभी को अनाज तथा खाद्य पदार्थ वितरण करने के साथ-साथ उन सबके होठों पर मुस्कान बिखेरने का अनूठा और प्रशंसनीय प्रयास भी किया।
सांसद गोपाल शेट्टी का दृष्टिहीनों संग दीवाली स्नेह सम्मेलन और अनाज वितरण का आयोजन मालाड में मार्वे रोड पर स्थित टाउनशिप म्युनिसिपल स्कूल में किया गया।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में दृष्टिहीन नागरिक अपने प्रिय सांसद गोपाल शेट्टी के इस भव्य स्नेह सम्मेलन में शामिल हुए। इसके सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रख्यात संस्था रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी फ़ॉर द ब्लाइंड का रहा।
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ मुम्बई भाजपा सचिव श्रीकांत पांडे, यूनुस खान, उत्तर मुम्बई भाजपा के जिलाध्यक्ष गणेश खणकर, विनोद शेलार, एडवोकेट धनंजय सिंह, सुनील कोली तथा अब्दुल कलाम सिद्दीकी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।