दिवाली के अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. नरेंद्र कुमार ने वार्ड 13 के नागरिकों में सुगंधित उटने का किया वितरण
![दिवाली के अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. नरेंद्र कुमार ने वार्ड 13 के नागरिकों में सुगंधित उटने का किया वितरण](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2023/11/image_750x_654fb6fc2980d.jpg)
दिवाली के अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. नरेंद्र कुमार ने वार्ड 13 के नागरिकों में सुगंधित उटने का किया वितरण ...
* संवाददाता
बोरीवली : दिवाली के अवसर पर शरीर पर सुगंधित उटने का लेप करके स्नान करना महाराष्ट्र में एक बेहद पुरानी परम्परा है। इस उटने की विशेष खासियत है यह कि इसका लेप करने से जहां शरीर सुगंधित हो जाता है ,वहीं शरीर पर कब्जा जमाए बैठे बैक्टेरिया आदि से मुक्ति भी मिल जाती है। दिवाली पर इसके लेप को जहां परम्परा और सौभाग्य से जुड़ा माना जाता है, वहीं इसके लेप के बाद स्नान करने से त्वचा साफ सुथरी हो जाती है , साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आ जाता है।
उत्तर मुम्बई कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने इसी पारंपरिक उटने का वार्ड क्रमांक 13 के लगभग 2500 नागरिकों को मुफ्त वितरण कर सभी को दीपावली की शुभकानायें दीं। डॉक्टर नरेंद्र कुमार के इस प्रयास का वार्ड 13 के नागरिकों ने स्वागत करते हुए हर्ष प्रकट किया है।