ISA : इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसीओलॉजिस्ट की एकता और सौहार्द की प्रतीक  दिव्य मशाल पहुंची बोरीवली 

ISA : इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसीओलॉजिस्ट की एकता और सौहार्द की प्रतीक  दिव्य मशाल पहुंची बोरीवली 

   ISA : इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसीओलॉजिस्ट की एकता और सौहार्द की प्रतीक  दिव्य मशाल पहुंची बोरीवली 

* अमित मिश्रा

       एनेस्थिसिया से जुड़े डाक्टरों के देशभर में कार्यरत मशहूर संगठन आय एस ए यानि इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसीओलॉजिस्ट के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर आयोजित विशेष मुहिम अंतर्गत इस प्रतिष्ठित संस्था के डाक्टरों की एकता और सौहार्द की प्रतीक  दिव्य मशाल बोरीवली पहुंच गई है।

बोरीवली सोसाइटी ऑफ 
एनेस्थेसीओलॉजिस्ट के पदाधिकारियों और मेंबर्स ने ठाणे टीम द्वारा लाई गई इस मशाल को नेशनल पार्क में आयोजित एक भव्य समारोह में ग्रहण किया। 

  अब इस मशाल को बोरीवली के विभिन्न हॉस्पिटलों में ले जाया जाएगा और फिर देर रात मालाड की एनेस्थेसीओलॉजिस्ट सोसाइटी की टीम के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

    मालाड की टीम भी इसी तरह वहां के हॉस्पिटलों में मशाल ले जाकर जन जागृति और जन सेवा कार्यों में हिस्सा लेगी तथा अगले दिन इस मशाल को के ई एम हॉस्पिटल पहुंचा देगी।

  बोरीवली सोसाइटी ऑफ
एनेस्थेसीओलॉजिस्ट के प्रेसिडेंट डॉक्टर योगेंद्र भट्ट ने बताया कि ये मशाल हम एनेस्थेसीओलॉजिस्ट डाक्टरों की एकता और सौहार्द की प्रतीक है। जिसे देशभर के विभिन्न एनेस्थेसीओलॉजिस्ट टीमों तक ले जाया जा रहा है,हम इसके साथ साथ लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के अलावा सी.पी.आर. तथा अन्य तरह की लोगों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं ताकि मौका पड़ने पर लोगों की जान बचाई जा सके।

    सेक्रेटरी डॉक्टर शिल्पा तिवस्कर ने मीडिया को जानकारी दी कि   16 तारीख को देशभर में घुमाई गई ये मशाल दिल्ली पहुंचाई जाएगी ।जहां एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

बोरीवली में इस मशाल ग्रहण के भव्य आयोजन में बोरीवली की डॉक्टर चारुशीला अपसंगीकर तथा संगठन के बोरीवली की संपूर्ण टीम उपस्थित थी ।

         बता दें कि ठाणे से ये दिव्य मशाल डॉक्टर सुनील कातकड़े, डॉक्टर मनीषा घोष तथा डॉक्टर मिनल घाड़गे अपनी टीम के साथ लेकर आए थे।