Sanjay Gandhi National Park के विकास के लिए सांसद गोपाल शेट्टी ने संसद पटल पर रखी "मुद्दे की बात"

Sanjay Gandhi National Park के विकास के लिए सांसद गोपाल शेट्टी ने संसद पटल पर रखी "मुद्दे की बात"

Sanjay Gandhi National Park के विकास के लिए सांसद गोपाल शेट्टी ने संसद पटल पर रखी "मुद्दे की बात"

* अमित मिश्रा

   नई दिल्ली : महानगर मुंबई की ये खुशकिस्मती ही कही जाएगी कि इतने बड़े सीमेंट कॉंक्रिट के जंगल (इमारतों) वाले विशाल क्षेत्र में पसरे इस शहर में प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज, हरियाली से आल्हादित और आक्षादित असली जंगल यानि बोरीवली पूर्व में संजय गांधी नेशनल पार्क भी है। शहर में होते हुए भी इस वन क्षेत्र से नागरिक ठीक से ना जुड़ पा रहे हैं ना उन्हें इस पार्क / जंगल का समुचित लाभ मिल पा रहा है। इसी कमी को लेकर उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी व्यथित हुए तो उन्होंने लोकसभा में सदन पटल पर एक मजबूत मुद्दा उपस्थित कर दिया।

   सदन पटल पर नियम 377 के अंतर्गत रखे अपने मुद्दे पर सांसद ने स्पष्ट कहा कि आज तक संजय गांधी नेशनल पार्क के विकास को लेकर गम्भीरता से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। यही कारण रहा है कि नागरिकों को इस पार्क का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा।
   सांसद गोपाल शेट्टी ने स्पष्ट कहा कि गत कई वर्षों से इस पार्क के विकास के लिए उन्होंने प्रयास किया है परंतु समुचित सफलता नहीं मिली। इस वन क्षेत्र में निवास कर रहे वनवासियों को एक ही स्थल पर लाकर सारी सुविधाएं प्रदान करते हुए बसाने और उनके जीवन व रहन सहन स्तर में बदलाव के प्रयास वर्षों से हो रहे हैं । परंतु आजतक वह विषय लंबित और अपूर्ण है। 
  सांसद गोपाल शेट्टी के अनुसार उपरोक्त वन क्षेत्र की इतनी बड़ी क्षमता है कि अगर ठीक से इसको विकसित कर दिया गया तो बड़े पैमाने पर पर्यटक यहां आ सकेंगे । अतः केंद्र और राज्य सरकार एक साथ इसके विकास का प्रयास करें तो मुंबई के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।