गृह मंत्री अमित शाह ने किया मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल का ई-शिलान्यास

गृह मंत्री अमित शाह ने किया मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल का ई-शिलान्यास

गृह मंत्री अमित शाह ने किया मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल का ई-शिलान्यास

* विशेष संवाददाता


      मेहसाणा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मेहसाणा में आज दूध सागर डेयरी संचालित मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल का ई-शिलान्यास किया ।

  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल देशभर में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के साथ-साथ उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करने का काम कर रहे हैं।

       गृह मंत्री श्री शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पीपीपी मॉडल के तहत देशभर में सैनिक स्कूल खोले जा रहे हैं। उसी दिशा में दूधसागर डेयरी भी मेहसाणा में सैनिक स्कूल बनाने जा रही है।  ये स्कूल गुजरात समेत देशभर के बच्चों को रक्षा सेवाओं में नेतृत्व के लिए तैयार करने का काम करेगा।