महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर सिरोही के पोसीतरा में भव्य बाइक रैली का आयोजन
महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर सिरोही के पोसीतरा में भव्य बाइक रैली का आयोजन
* अमित मिश्रा
मुंबई / सिरोही : युगों-युगों तक जिनकी अमर गाथा इतिहास के पन्नों में सुवर्ण अक्षरों में दोहराती जाती रहेगी ऐसे अदभ्य साहस, शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक, वीरों की धरती राजस्थान की पवित्र माटी के लाल महाराणा प्रताप की चेतक सवार भव्य प्रतिमा गत वर्ष 3 जनवरी 2024 में राजस्थान के सिरोही जिले स्थित पोसीतरा में स्थापित की गई थी।
प्रसिद्ध व्यवसायी व वरिष्ठ समाज सेवी अजयराज जी पुरोहित की संकल्पना और उनके साथी व सहयोगियों के प्रयासों से उदयपुर के महाराज कुमार साहब डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के शुभ हस्त एवं उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी की विशिष्ट उपस्थिति में इस प्रतिमा की स्थापना हुई थी । इस प्रतिमा की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर उसी पवित्र दिवस का स्मरण करने और देश-प्रदेश को राष्ट्र प्रेम तथा एकता का संदेश देने के उद्देश्य से 3 जनवरी को एक भव्य बाइक रैली का आयोजन पोसीतरा-रेवदर में किया जा रहा है।
महाराणा प्रताप की प्रेरणास्पद प्रतिमा की स्थापना तथा इस बाइक रैली एवं समारोह की संकल्पना करने वाले अजयराज जी पुरोहित ने pen-n-lens को बताया कि भवानी सिंह देवड़ा भटाना के मुख्य संयोजन में होने जा रही इस बाइक रैली का उद्घाटन शिव विधानसभा के तेजतर्रार युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी करेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व मंत्री राज के. पुरोहित , जालौर के सांसद लुंबाराम चौधरी तथा राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की उपस्थिति इस आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान करेगी।
आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, विधायक मोती राम कोली, पूर्व विधायक जगसी राम कोली, रतन सिंह राठौड़, रघु भाई माली, प्रताप राज पुरोहित, नटवरलाल जी पोसीतरा, देवी लाल जी, सुरेंद्र सिंह भाटी, विक्रम सिंह, हंसराज जी, कमलेश जी तथा धवल कुमार उपस्थित रहेंगे।
यह विशाल बाइक रैली 3 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे से प्रेम धाम-सिरोड़ी से महाराणा प्रताप स्मारक - पोसीतरा तक आयोजित की गई है , जिसके उपरांत बालाजी गौशाला प्रांगण-पोसीतरा में एक भव्य समारोह का आयोजन सुनिश्चित हुआ है।