76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'उत्तर भारतीय संघ' की विशेष मुहिम : 76 महिलाओं को रोजगार के लिए देगा सिलाई मशीन
76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'उत्तर भारतीय संघ' की विशेष मुहिम : 76 महिलाओं को रोजगार के लिए देगा सिलाई मशीन
_महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक कदम –संतोष आरएन सिंह
* संवाददाता
मुंबई : भारत के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर भारतीय समाज की प्रमुख तथा सबसे पुरानी संस्था 'उत्तर भारतीय संघ' 76 जरूरतमंद महिलाओं को उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन का वितरण करेगा।
संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान को ध्यान में रखते हुए उत्तर भारतीय संघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 76 महिलाओं को सिलाई मशीन देने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं की आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास आवश्यक है। संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा उनके पिता बाबू आरएन सिंह ने हमेशा महिलाओं की आत्मनिर्भरता पर बल दिया था । स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर भारतीय संघ द्वारा दी जाने वाली सिलाई मशीन उनके जीवन में सार्थक बदलाव लायेगी।
उत्तर भारतीय संघ भवन, बांद्रा पूर्व में इस 15 अगस्त को दोपहर 11 बजे से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर बाबू आरएन सिंह अतिथि गृह में स्थित श्रीमती कमला शंभूनाथ सिंह व श्री शंभूनाथ सिंह वातानुकूलित कमरे का लोकार्पण भी किया जाएगा