आर्मी वेलफेयर वुमन एसोसिएशन ने डॉ. मंजू लोढ़ा को राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी के हाथों अवार्ड दिलाकर किया सम्मानित
आर्मी वेलफेयर वुमन एसोसिएशन ने डॉ. मंजू लोढ़ा को राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी के हाथों अवार्ड दिलाकर किया सम्मानित
डॉ. मंजू लोढ़ा की साहित्यिक और सामाजिक सेवाएं प्रेरणादायक_राज्यपाल
* संवाददाता
मुंबई : देश के जांबाज सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए बनी प्रसिद्ध संस्था 'आर्मी वेलफेयर वुमन एसोसिएशन' ने लोढ़ा फाउंडेशन की चैयरमैन तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. मंजू लोढ़ा की सामाजिक और साहित्यिक सेवाओं को देखते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी के हाथों उन्हें अवार्ड दिलाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ. मंजू लोढ़ा का योगदान सराहनीय है। राज्यपाल महोदय ने पिछले दिनों प्रकाशित डॉ. मंजू लोढ़ा की पुस्तक अनकही कहानियां की भी सराहना की।
डॉ. मंजू लोढ़ा ने अवार्ड के लिए आर्मी वेलफेयर वूमेन एसोसिएशन की प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित सेनोरिटा तथा मेलिसा डिसोजा को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।