Akshara Singh और अंशुमान मिश्रा का गाना 'चलि अइहा घरवा' हुआ रिलीज
Akshara Singh और अंशुमान मिश्रा का गाना 'चलि अइहा घरवा' हुआ रिलीज
* भोजपुरिया रिपोर्टर
भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह के नाम पर बनी बहुचर्चित फिल्म 'अक्षरा' का एक और दिल छू लेने वाला हृदय स्पर्शी गाना 'चलि अइहा घरवा' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। देशभक्ति का जज्बा लिये फौजी पति जब बॉर्डर पर देश की रक्षा करने के लिए घर से निकलता है तो परिवार किस तरह से विदाई करता है और एक भारतीय पत्नी अपने फौजी पति को किस विरह वेदना के साथ अपने से दूर जाते हुए पति को विदा करती है, यह सब दिखाया गया है भोजपुरी फिल्म 'अक्षरा' के हृदय स्पर्शी गाना 'चलि अइहा घरवा' में, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने में भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह और एक्टर अंशुमान मिश्रा की पति-पत्नी की जोड़ी का फिल्मांकन बहुत ही शानदार ढंग से किया गया है। उनके बीच बहुत ही मार्मिक और भावनात्मक रिश्ता दर्शाया गया है। वीडियो में भारतीय संस्कारी बहु के रूप अक्षरा सिंह और फौजी पति के किरदार में अंशुमान मिश्रा सबका दिल जीत रहे हैं। इस गाने का पिक्चराइजेशन कमाल का है। इस गाने को सिंगर प्रियंका सिंह, विकास सोनकर ने गाया है। इसके गीतकार शानदार जी और संगीतकार ओम झा हैं।
लिंकः
https://youtu.be/LveLPxnejJ8?si=5ibiaK2cZy98UAnA
इस गाने में अक्षरा सिंह अपने फौजी पति को वापस ड्यूटी पर जाते समय निहार रही हैं और मन मे बिरह व्यक्त कर रही हैं, गाने ये बोल बहुत मार्मिक है...
'राखब दिल में नेहिया सनेहिया नु हो सरिया के, तोहरे ला राखी ई जोगिनिया नु हो सब जोगा के... त हाली अइहा घरवा ए धनिया करी हो इंतजार, बड़ा याद आई ए पियवा कईल तोहर इंतजार... पियवा रे पियवा... चलि अइहा घरवा रे पियवा...।
वर्ल्डवाइड चैनल और सबरंग फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म 'अक्षरा' के प्रोड्यूसर कुलदीप श्रीवास्तव, रत्नाकर कुमार तथा निर्देशक देव पांडेय हैं। लेखक हैं राकेश त्रिपाठी । इस फ़िल्म में अक्षरा सिंह के साथ अंशुमान मिश्रा, धानी गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, विनीत विशाल, जे.नीलम, मटरू, बीना पांडेय, शुभकिशन शुक्ला, प्रतिभा साहू, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, सीपी भट्ट, संजीव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, संजू सोलंकी, रिंकी शुक्ला, आर.नरेंद्र, आर्यन विश्वकर्मा, कानू मुखर्जी, सोनू सनम माही, कन्हिया एस.विश्वकर्मा, सौरव चौधरी, सनाया गुप्ता, रितिका सिंह, पप्पू खान, एचआरपी बाबू, चंचल त्रिपाठी और सतीश यादव प्रमुख भूमिका में हैं।
इस फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव 'कवि जी', सभा वर्मा, फनिदर राव व राकेश निराला हैं। इसके छायाकार जगविंदर सिंह हुंदल (जग्गी पाजी), क्रिएटिव डायरेक्टर कन्हैया एस.विश्वकर्मा और वीएफएक्स फरहान जादा हैं। ईपी राजेश सिरसात व अखिलेश राय हैं। स्पेशल थैंक्स महेश उपाध्याय, कला राम बाबू ठाकुर, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और एक्शन प्रदीप खड़का का है।