Audi India ने ऑडी क्लब रिवार्ड्स प्रोग्राम का दायरा बढ़ाया
Audi India ने ऑडी क्लब रिवार्ड्स प्रोग्राम का दायरा बढ़ाया
~ मायऑडी कनेक्ट ऐप पर 150 से ज्यादा भागीदारों को किया शामिल
* बिज़नेस रिपोर्टर
मुंबई: लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने ऑडी क्लब रिवार्ड्स प्रोग्राम के तहत भारत में 150 से ज्यादा पार्टनर्स को सफलतापूर्वक शामिल किया है। सूची में आये पार्टनर ब्राण्ड्स में से कुछ हैं - आजियो लक्स, ट्रूफिट एण्ड हिल, ओबेरॉय होटल्स, मोंट ब्लैंक, लक्जरी चार्टर्स बाय एवियन प्राइव, पुलमैन होटल, रोजिएट हाउस, कोस्टा क्रूज, इवोकस, नप्पा डोरी, इक्का दुक्का, माशा आर्ट्स, टेलरमेड, लक्जरी एफनबी और शेफ गौतम चौधरी, आदि। ऑडी के ग्राहक ऑडी क्लब रिवार्ड्स के साथ तैयार अनुभवों, खास छुट्टियों, लक्जरी खरीदारी, आदि के माध्यम से बेजोड़ लक्जरी का अनुभव ले सकते हैं।
क्लब रिवार्ड्स अपने तरह का अनोखा रिवार्ड्स प्रोग्राम है, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया था। यह विशेष पहुँच, सेगमेंट में पहले फायदे और शर्तिया अनुभव देता है। ऑडी क्लब रिवार्ड्स ऑडी इंडिया के सभी मौजूदा मालिकों (ऑडी अप्रूव्ड: प्लस मालिकों समेत) और भविष्य के ग्राहकों के लिये है।
ग्राहक ‘मायऑडी कनेक्ट’ ऐप्लीकेशन पर कमाये गये रिवार्ड्स को आसान और पारदर्शी तरीके से देखने के फायदे के साथ कई सदस्य उत्पादों और सेवाओं तक पहुँच सकते हैं। इन रिवार्ड्स का इस्तेमाल ऑडी इंडिया का कोई भी उत्पाद या सेवा खरीदने पर किया जा सकता है। ऑडी क्लब रिवार्ड्स के सदस्यों को सबसे नये कैम्पेन और ऑफर्स का खास प्रीव्यू और पहुँच मिलती है। इन फायदों में ऑडी के इकोसिस्टम तथा भागीदार ब्राण्ड्स में खर्च और बर्निंग शामिल हैं। भागीदारों की पेशकशें केवल ऑफर्स तक सीमित नहीं हैं और उनमें भागीदार के आयोजनों के लिये विशेष आमंत्रण भी होते हैं। ऑडी इंडिया को ऑडी क्लब रिवार्ड्स की क्षेत्रीय मुलाकातों से भागीदारी वाला जुड़ाव मिला है, जिनमें भागीदार उत्पादों तथा सेवाओं पर जानकारी बढ़ी है।
मायऑडी कनेक्ट ऐप पर अब और ज्यादा मनोरंजन और जुड़ाव बनाने का मौका है, क्योंकि इसके खास गेमिफिकेशन सेक्शन में ऑडी क्लब रिवार्ड्स के सदस्यों के लिये सारे रिवार्ड्स (भागीदार वाउचर्स और ऑडी की खास मर्चेंडाइज) शामिल हैं।
.