ओमप्रकाश प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित मेगा रक्तदान शिविर का सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन
ओमप्रकाश प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित मेगा रक्तदान शिविर का सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन
* अमित मिश्रा
ओमप्रकाश प्रतिष्ठान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बोरीवली पूर्व में कार्टर रोड नम्बर 7 स्थित अंबा भुवन परिसर में किया गया।
प्रशांत पुजारी तथा उनकी टीम द्वारा आयोजित हुए इस मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया।
इस आयोजन के दौरान सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने भाजपा नेता स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्रा की लोकप्रियता और उनके जनहित के लिए किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि आज उनकी 24 वीं पुण्यतिथि है। उन्होंने पार्टी तथा जनता के लिए जो कुछ किया वह लोग शायद कभी नहीं भूल सकते।
सांसद श्री शेट्टी ने आगे कहा कि आज इस अवसर पर यही कहना चाहूंगा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्रा के अधूरे कार्यों और स्वप्नों को पूरा करने के लिए हम सभी जी जान से प्रयास करेंगे। हमारे बीच न होकर भी वे सदा हम सभी के दिलों में रहेंगे और जनहित के लिए कटिबद्ध होकर कार्य जारी रखने की प्रेरणा देते रहेंगे।
सांसद श्री शेट्टी ने रक्तदान करनेवालों का उत्साहवर्धन करते हुए इस आयोजन के लिए प्रकाश पुजारी एवम् उनकी टीम को बधाई भी दी।
रक्तदान शिविर के आयोजक श्री प्रशांत पुजारी ने pen-n-lens न्यूज को बताया कि स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्रा जी की स्मृति में पिछले 23 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन हम करते आए हैं, ये आयोजन कस 24 वां वर्ष है। कोरोना के समय में भी इस आयोजन की निरंतरता को रुकने नहीं दिया गया था। अगले वर्ष स्वर्गीय ओमप्रकाश जी की 25 वीं पुण्यतिथि पर और भी विशाल पैमाने पर रक्तदान शिविर और अन्य विभिन्न तरह के आयोजनों की हम ठान चुके हैं।
इस मेगा रक्तदान शिविर में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अलावा एडवोकेट आर. यू. सिंह, डॉक्टर योगेश दूबे, श्रीकान्त पांडे, ब्रह्मदेव तिवारी, मयूर ओवरसियर, सुधीर परांजपे, विजयानंद पेडणेकर , अजय उतेकर सहित भारी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।