इंटर हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में जसलोक ने कस्तूरबा हॉस्पिटल को हराकर जीता फाइनल मैच !

इंटर हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में जसलोक ने कस्तूरबा हॉस्पिटल को हराकर जीता फाइनल मैच !

इंटर हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में जसलोक ने कस्तूरबा हॉस्पिटल को  हराकर जीता फाइनल मैच !

_ अनिल सोलंकी तथा मनोज तिवारी की विशेष उपस्थिति

* संवाददाता

  मालाड (मुम्बई ) : रूट मोबाइल इंटर हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का भव्य आयोजन सरस्वती स्पोर्ट्स परिसर, मालाड-वेस्ट  में किया गया ।इसका फाइनल मैच जसलोक हॉस्पिटल VS कस्तूरबा हॉस्पिटल के बीच हुआ। टॉस जीतने के बाद जसलोक अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने बैटिंग को चुना औऱ 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर बनाए। वहीं दूसरी तरफ कतुरबा हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम उक्त स्कोर पीछा करते हुये, 19.4 ओवर्स में कुल 153 रन ही बना पाई और सारे  विकेट खोकर पैवेलियन लौट गई। इस रोमांचक फाईनल मैच में के मुकाबले में जसलोक की टीम 43 रनों से विजयी हुई।

   इस अवसर पर अनिल सोलंकी तथा मनोज तिवारी ( हिन्दू समाज पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उस क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल डॉक्टरों एवं अस्पतालों की हौंसला आफजाई की।

  बता दें कि रूट मोबाइल इंटर हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 12 अस्पताल की टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें ग्लोबल हॉस्पिटल,के डी ए हॉस्पिटल, के एल रहेजा हॉस्पिटल, टाटा हॉस्पिटल,जे जे हॉस्पिटल, नायर हॉस्पिटल,ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल, हिंदूजा हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, कस्तूरबा हॉस्पिटल, जसलोक हॉस्पिटल,लीलावती हॉस्पिटल,सायन हॉस्पिटल, हीरानंदानी हॉस्पिटल,सेवन हिल हॉस्पिटल,के ई एम हॉस्पिटल की टीम शामिल हुई थी।