BREAKING NEWS शनिवार से रात 12 बजे तक खेलिए गरबा : सांसद गोपाल शेट्टी और अन्य भाजपा नेताओं के प्रयास से राज्य सरकार से मिली इजाजत !
BREAKING NEWS शनिवार से रात 12 बजे तक खेलिए गरबा : सांसद गोपाल शेट्टी और अन्य भाजपा नेताओं के प्रयास से राज्य सरकार से मिली इजाजत !
_शनिवार, रविवार और सोमवार को रात 12 बजे तक की मिली छूट, तो चलिए " गरबो रमवा "
* अमित मिश्रा
बोरीवली ( मुंबई ) 20 अक्टूबर : नवरात्र के पवित्र त्योहार के दौरान आयोजित गरबा और डांडिया रास आयोजनों में शामिल होनेवाले लाखों गरबा प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है। इससे पहले मात्र रात 10 बजे तक ही ध्वनिक्षेपक यंत्र ( माइक, स्पीकर आदि ) का उपयोग करते हुए गरबा और डांडिया आदि का आयोजन करने की अनुमति थी। परंतु लोक भावनाओं का आदर करते हुए इस आयोजन को कम से कम रात 12 बजे तक अनवरत जारी रखने में छूट दिलवाने की मंशा से उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पिछले दिनों पत्र लिखकर इस विषय में निर्णय लेने का आग्रह किया था।
सांसद गोपाल शेट्टी ने इसको लेकर पत्र में तर्क दिया था कि रात 10 बजे के बाद गरबा गीतों और श्रवणीय संगीत नागरिकों तक पहुंचा रहे ऑडियो सिस्टम ( माइक, स्पीकर्स ) को नियमों के चलते बंद करना पड़ता है। ऐसे में लाखों गरबा प्रेमी नागरिकों की गरबा खेलने की प्रबल इच्छा अधूरी रह जाती है।
सांसद गोपाल शेट्टी ने दोनों वरिष्ठ नेताओं को लिखे पत्र में उल्लेख किया था कि मुंबई शहर में लोग अपना काम-धंधा खत्म कर रात नौ से दस बजे तक अपने घर पहुंच पाते हैं। रात्रि 10 बजे नवरात्रि उत्सव का, नियमों के चलते बंद हो जाने के कारण लाखों लोग इस उत्सव का लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में अगर राज्य सरकार गरबा आयोजन की समय मर्यादा रात 10 से बढ़ाकर रात 12 तक कर देगी तो लाखों नागरिकों को इस पवित्र त्योहार के आयोजनों में शामिल रहने के लिए बड़ी राहत मिल जायेगी।
सांसद गोपाल शेट्टी और अन्य भाजपा नेताओं के इसी मामले में किए गए आग्रह को स्वीकार करते हुए जन सेवा और जनता की सुविधा के लिए कटिबद्ध राज्य सरकार ने गरबा आयोजनों को शनिवार से सोमवार तक के लिए रात 10 बजे की समय मर्यादा को बढ़ाकर रात 12 बजे तक करने का फैसला करते हुए जी.आर. जारी कर दिया है।
राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए उत्तर मुंबई सांसद गोपाल शेट्टी और अन्य भाजपा नेताओं ने पूर्ण संतोष व्यक्त किया है और राज्य सरकार एवम् प्रशासन को धन्यवाद दिया है।