EaseMy Trip का पटना में भी हुआ विस्तार
EaseMy Trip का पटना में भी हुआ विस्तार
* बिज़नेस रिपोर्टर
भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक ईज़मायट्रिपडॉटकॉम ने आज पटना, बिहार में अपना पहला ऑफलाइन रिटेल स्टोर लॉन्च किया है। यह कंपनी की विस्तार योजनाओं और उन ग्राहकों तक पहुँचने के उद्देश्य से जुड़ा एक रणनीतिक कदम है, जिन्हें ‘मीट एण्ड ग्रीट’ वाला अनुभव पसंद है।
ईज़मायट्रिप के सह-संस्थापक श्री रिकांत पिट्टी ने कहा, “हम पटना में अपने पहले स्टोर को आधिकारिक रूप से लॉन्च करते हुए बहुत खुश हैं, क्योंकि हम अपने फ्रैंचाइज़ी मॉडल के जरिये पूरे भारत में मजबूत मौजूदगी स्थापित करना चाहते हैं। यह भारत के बाजार में मौजूदगी को बढ़ाने के लंबे समय के उद्देश्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदमों में से एक है।”
ब्राण्ड अपनी मौजूदगी और परिचालन को बढ़ाने पर बहुत ध्यान दे रहा है, जिसे देखते हुए नया ऑफिस पटना की फ्रज़र रोड पर महाराजा कामेश्वर कॉम्पलेक्स के प्राइम लोकेशन पर लॉन्च किया गया है। स्टोर के इंटीरियर को नये डिजाइन का ध्यान रखकर बनाया गया है, जिसमें ऐसे ब्राण्ड कलर्स हैं, जो ग्राहक का अच्छा ब्राण्ड रिकॉल देंगे। यह स्टोर प्रमुख सेवाओं की पेशकश करेगा, जैसे कि फ्लाइट और होटल की बुकिंग्स, बस, ट्रेन और ग्रुप फेयर टिकटों की खरीदी और हॉलीडे, क्रूज़ तथा चार्टर पैकेजेस लेना। ईज़मायट्रिप का पटना स्टोर वीज़ा ऐप्लीकेशन और संबद्ध औपचारिकताओं की ऐड-ऑन सेवाएं भी देगा।
इसी साल, इससे पहले कंपनी ने भारत में अपने फ्लैगशिप फ्रैंचाइज़ी बिजनेस के तहत ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स स्थापित करने की घोषणा की थी। पटना में स्टोर का लॉन्च होना इस रणनीति का हिस्सा है, जिससे कंपनी को ग्राहकों को इन-स्टोर रिटेल अनुभव लेने का मौका देने में मदद मिलेगी।”