भारत को विश्वगुरु बनाने हेतु सभी हों संकल्पित - भारतेंदु
भारत को विश्वगुरु बनाने हेतु सभी हों संकल्पित - भारतेंदु
* पालघर संवाददाता
पालघर : गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई द्वारा भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्प के साथ विशेष अनुष्ठान, गुरुपूजन,भजन, साधना व महाप्रसाद वितरण का अद्भुत आयोजन सम्पन्न हुआ।
पालघर पूर्व के माधव भारत गौशाला, माधव बाग में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक जीव और प्रकृति प्रेमी योगीराज भारत भूषण भारतेंदु ने प्रथम गुरु भारत माता का पूजन अर्चन कर आयोजन की शुरुवात की। उन्होंने गुरु परम श्रद्धेय परम पूज्य यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 श्री टीलाद्वारा गाद्याचार्य मंगलापिठाधीस्वर महात्यागी माधवाचार्य जी महाराज को गुरु मंत्र "गुरु ब्रह्मा गुरुर विष्णु" मंत्र समर्पित किया। श्री भारतेंदु अपने गुरु द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए लोक कल्याणकारी कार्य , शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक पुष्ठता का प्रसार पालघर के साथ साथ पूरे देश में कर रहे हैं।
योगीराज भारतेंदु ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाना सभी के संकल्प और सहयोग से ही संभव है । पिछली महामारी से उबरने और आगे आनेवाली सभी विषम परिस्थितियों से जूझने के लिए शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक पुष्ठता बहुत ही आवश्यक है , जिसके लिए भारत भ्रमण के साथ विश्व भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों तक इसको प्रसारित करना मेरा लक्ष्य है ।
उन्होंने आगे कहा कि "वसुधैव कुटम्बकम" भारतीय सनातन का एक प्रमुख अंग है । जिसके अंतर्गत जीव दया,लोगों की स्वास्थ्य समृद्धि, पर्यावरण संरक्षण के कार्य संस्था द्वारा किए जा रहे हैं । यहां भारी बारिश के बीच लोगों ने गुरु दर्शन और पूजा अर्चन किया। योगीराज द्वारा गाए गुरु भजन "मोहे लागी रे लगन गुरु चरणन की" ने लोगों को भाव विभोर कर दिया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से कलांतर आर्ट्स दिल्ली,राहुल दिनेश ठाकरे (स्वावलंबन ग्राम विकास), दिनेश संस्परा (यूरो इंडिया),विजय शंकर पांडेय(टीम इंस्पायर केअर),शारदा त्रिपाठी,सुंदरम बुक्स,अविनाश श्रीवास्तव(हिंदुस्तान बैटरी), विनेश जी (वीनस),धर्मेंद्र दुबे(ग्लोबल सेफ्टी सिस्टम),प्रदीप सिंह (वृत्ती इंटरप्राइजेज),अल्बेडो, डा. जितेंद्र(आस्था हॉस्पिटल), पी टू एच सलूशन, एस एम त्रिपाठी, एम बी एजूकेशन, एफ एम गोल्ड , डा निलेश पाटिल,प्रदीप पिंपले (संस्थापक श्रम प्रतिष्ठान), इंदू बाला पांडेय,प्रमोद उपाध्याय,बृजेश राजन(बाबा विश्वनाथ कंस्ट्रक्शन),साहब सिंह कुशवाहा तथा चंद्रकांत सुकूर पाचलकर आदि ने विशेष योगदान और प्रोत्साहन दिया।