डॉ.साठे आय क्लिनिक एंड लेजर सेंटर के एक वर्ष पूरे होने पर मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 

डॉ.साठे आय क्लिनिक एंड लेजर सेंटर के एक वर्ष पूरे होने पर मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 

डॉ.साठे आय क्लिनिक एंड लेजर सेंटर के एक वर्ष पूरे होने पर मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ...


* अमित मिश्रा

     कांदिवली : कांदिवली के प्रसिद्ध डॉ.साठे आय क्लिनिक एंड लेज़र सेंटर के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच और नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस नेत्र जांच और नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ कुल 84 नागरिकों ने उठाया। 

     डॉक्टर तेजश्री एस. साठे द्वारा संचालित  कांदिवली के डॉ.साठे आय क्लिनिक एंड लेजर सेंटर पर आयोजित किये गए इस शिविर में डॉ. तेजश्री साठे ने मोतियाबिंद और डायबिटिक रेटिनोपैथी की भी जांच की,जो आम नेत्र शिविरों में अक्सर नहीं किया जाता है।

      इस शिविर में विख्यात ऑप्टोमेट्रिस्ट जिग्नेश संघवी ने उपस्थित सभी नागरिकों के चश्मे के नम्बर के लिये जांच की और कम शुल्क पर चश्मा भी बनवाकर दिया। शिविर में साठे आय हॉस्पिटल के सम्पूर्ण स्टॉफ ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

     बता दें कि डॉक्टर तेजश्री साठे के यूरोलॉजिस्ट पति डॉक्टर संकेत साठे भी यूरोलॉजी से जुड़ी सेवाएं गत पांच वर्षों से देते आ रहे हैं। यह क्लिनिक आंखों के साथ-साथ यूरोलॉजी से जुड़ी जांच और चिकित्सा के लिए प्रख्यात है। यहां दूर-दूर से नागरिक अपनी समस्या के निदान के लिए आते हैं। इसके साथ ही यहां  बहुत कम शुल्क पर चश्मा बनाने की भी सुविधा यहां दी जाती है।