घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट - 2025 : शिवसेवा और इम्पीरियल की टीमों ने जीता अपना मैच 

घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट - 2025 : शिवसेवा और इम्पीरियल की टीमों ने जीता अपना मैच 

घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट - 2025 : शिवसेवा और इम्पीरियल की टीमों ने जीता अपना मैच 

* अमित मिश्रा

    दहिसर: जीत क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित घोषालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का 23 वां  मैच मंगलवार को हुआ शिवसेवा विरुद्ध जीत इन डोर क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच। इस आकर्षक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवसेवा की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट होकर कुल 200 रन बनाए, जिसके जवाब में जीत एकेडमी की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 125 रन ही बना पाई और  शिवसेवा की टीम ने कुल 75 रनों से यह मैच जीत लिया।

 इस मैच के टॉप बैट्समैन थे 
 रुद्र सुर्वे ( 65 रन 49 बॉल्स), अमेय ढेम्बरे ( 62 रन 44 बॉल्स) और वेदान्त अजय वझे ( 50 रन 60 बॉल्स)।

 इस मैच में टॉप बॉलर्स रहे 
श्री धनंजय परब ( 3-18-2), 
हृदय जोरे ( 2-2-1) तथा नीरज पवार ( 3-21-1)।

   टूर्नामेंट के 24 वें मैच में अगली भिड़ंत हुई इम्पीरियल स्पोर्ट्स एकेडमी और जीत इन डोर क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच। इस मैच में पहले खेलते हुए इंपीरियल की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर कुल 189 रन बनाए। जिसके जवाब में जीत की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 100 रन ही बना पाई और 89 रनों से इम्पीरियल की टीम ने यह मैच अपने नाम कर लिया।

 इस मैच के टॉप बैट्समैन थे 
रेयांश नायर ( 94 रन 42 बॉल्स), विहान आर परब ( 28 रन 27 बॉल्स) और अक्सार यादव ( 17 रन 21 बॉल्स)।
  मैच के टॉप बॉलर्स थे वंश एम ( 3-17-3), मिहिर शिरसाट ( 4-28-2) तथा मयंक राणावत ( 2-7-1)।