सुधीर यादव ने CBSC से संचालित विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कालेज में अर्जित किया 98 प्रतिशत अंक !

सुधीर यादव ने CBSC से संचालित विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कालेज में अर्जित किया 98 प्रतिशत अंक !

सुधीर यादव ने CBSC से संचालित विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कालेज में अर्जित किया 98 प्रतिशत अंक !

_ विद्यालय और जिले का नाम रोशन करनेवाले छात्र की सर्वत्र प्रशंसा

* जौनपुर संवाददाता

     जौनपुर : शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में जौनपुर जिले में ग्राम पंचायत राठी का नाम सदैव अग्रणी समझा जाता रहा है। ग्रामसभा तरहटी निवासी विनय कुमार यादव के पौत्र एवं श्याम नारायण यादव के पुत्र सुधीर यादव ने विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कालेज कोदहु, मुगरा बादशाहपुर, जौनपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करके गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

    पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव एवम पुलिस अधिक्षक सुधाकर यादव की प्रेरणा से निरंतर अध्ययनरत सुधीर यादव ने केंद्रीय बोर्ड (C.B.S.C.) से संचालित विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कालेज में रिकार्ड बनाते हुये 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्षेत्र में ग्राम सभा तरहटी और परिवार का नाम ऊंचा किया है।

   सुधीर यादव की सफलता पर विद्यालय के डायरेक्टर पूर्व अपर महानिदेशक राधेश्याम पांडेय समेत सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने शुभकामनायें दी हैं। सुधीर यादव को शुभकामनाएं देनेवाले अन्य लोगों में क्षेत्र के विधायक पंकज पटेल, पूर्व प्रमुख बृजलाल यादव, क्षेत्र के कर्मठ समाजसेवी रमाकांत यादव, सुरेश पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य ताराशंकर यादव,पोस्ट मास्टर सूर्यमणि यादव, गिरजा शंकर यादव, राजेंद्र यादव, पत्रकार अनिल एन.उपाध्याय, समदरिया सेवा समिति के सचिव अमित दुबे,भभुति फाऊन्डेशन के उपाध्यक्ष शेषमणि यादव तथा युवा भाजपा नेता बालकृष्ण मिश्रा आदि नाम प्रमुख हैं।