'घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2025' के मैचों में अमेया और किंगली की टीमों ने दिखाया जलवा

'घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2025' के मैचों में अमेया और किंगली की टीमों ने दिखाया जलवा
* अमित मिश्रा
दहिसर : दहिसर स्पोर्ट्स फाउन्डेशन मैदान पर नीलेश पांडे द्वारा आयोजित 'घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2025' का 27 वां मैच अवर्स क्रिकेट एकेडमी और अमेया स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया। इस मैच में पहले खेलते हुए अवर्स की टीम ने 20 ओवरों में सारे विकेट्स खोकर कुल 101 रन बनाए। जिसका जवाब देने पिच पर उतरी अमेया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 14 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट खोकर 103 रन बना लिया और 7 विकेट से दनदनाती विजय प्राप्त की।
इस मैच के टॉप बैट्समैन थे विवान ( 37 रन, 30 बॉल्स), श्रियान जोशी ( 34 रन, 29 बॉल्स) और समक्ष तिवारी ( 21 रन, 24 बॉल्स)।
मैच के टॉप बॉलर्स थे कियांश हातलकर ( 3-8-3), राजवीर माळी ( 4-6-2) तथा औचित्य पाटकर ( 3-10-1)।
प्रतियोगिता का 28 वां मैच हुआ किंगली एस.सी. विरुद्ध अवर्स क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच। इस मैच में पहले खेलते हुए किंगली के धुरंधर बैट्समैनों ने 20 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 190 रन बना डाला। जिसके जवाब में अवर्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर मात्र 120 रन ही बना पाई और मैच उसके हाथों से फिसल गया। किंगली की टीम ने कुल 70 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच के टॉप बैट्समैन थे शार्दुल मन्दाव फटनाइक ( 97 रन 66 बॉल्स), सूरजप्रकाश शाह ( 45 रन, 31 बॉल्स) तथा नक्श दर्जी ( 30 रन, 14 बॉल्स)।
मैच के टॉप बॉलर्स थे अयान ठाकुर ( 4-20-1), नक्श दर्जी ( 2-13-1) तथा विहान वडे ( 3-19-1)।