MP Shri Gopal Shetty's Visit Impact !!! : भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर हॉस्पिटल में मिलती रहेगी "रामरोटी"
MP Shri Gopal Shetty's Visit Impact !!! : भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर हॉस्पिटल में मिलती रहेगी "रामरोटी"
* अमित मिश्रा
कांदिवली : यहां के भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर हॉस्पिटल परिसर में गरीब मरीजों और उनके रिश्तेदारों को उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी द्वारा बनवाए गए गज़ीबो में रामरोटी संस्था के माध्यम से मुफ्त भोजन दिया जाता रहा है। लेकिन अचानक जैसे ही सांसद श्री शेट्टी को पता चला कि अस्पताल की प्रभारी प्रतिभा पाटिल ने लिखित में इस अन्न सेवा का विरोध किया है तो सांसद श्री शेट्टी अपनी पार्टी के अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा संस्था रामरोटी के पदाधिकारियों सहित वहां जा पहुंचे। फिर तो उनके इस तूफानी दौरे का असर होना ही था।
अस्पताल का यह दौरा पूरी तरह से तब कामयाब हो गया जब रामरोटी संस्था को अस्पताल प्रबंधन ने श्री गोपाल शेट्टी द्वारा निर्मित गज़ीबो में खाने-पीने की चीजें प्रदान करने की अनुमति दे दी । यही नहीं बल्कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने कुछ ही दिनों के भीतर इस संदर्भ में लिखित अनुमति देने का वादा भी किया ।
सांसद श्री गोपाल शेट्टी के इस शानदार प्रयास की सर्वत्र तारीफ हो रही है। हर माह हजारों लोगों को उनके गज़ीबो से रामरोटी संस्था का शुद्ध और सात्विक अन्न अब मिल आसानी से मिल सकेगा।
इस दौरे के समय सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अलावा कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व पार्षद श्री कमलेश यादव, मंडल अध्यक्ष और पूर्व पार्षद श्री दीपक उर्फ बाला तावड़े, पूर्व पार्षद प्रियंका मोरे, पूर्व पार्षद श्री जितेंद्र पटेल, जिला महासचिव श्री बाबा सिंह, श्री दिलीप पंडित, श्री सुनील कदम तथा श्री अखिल जोशी सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।