जगद्गुरु शंकराचार्य श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती के दर्शनार्थ पहुंचे अनेक राजनेता और भक्तगण
जगद्गुरु शंकराचार्य श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती के दर्शनार्थ पहुंचे अनेक राजनेता और भक्तगण
- सांसद अरविंद सावंत व मनसे नेता बाला नांदगावकर की विशेष उपस्थिति
* संवाददाता
मुंबई : लालबाग के दिपक ज्योति टॉवर में चातुर्मास के लिए विराजित जगद्गुरु शंकराचार्य श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के दर्शन के लिए अनेकों राजनेताओं सहित भारी संख्या में भक्तगण पहुंच रहे हैं। उनका दर्शन करने वालों में सांसद अरविंद सावंत व मनसे नेता बाला नांदगावकर की विशेष उपस्थिति उल्लेखनीय है।
इस बीच अपने प्रवचन के दौरान शंकराचार्य ने कहा कि सनातन धर्म ही हिन्दू धर्म है, शास्त्र ही धर्म है। उन्होंने एक पतिव्रता महिला की महत्ता को बताते हुए कहा कि पत्नी, पतिव्रता के रूप में अपने पति को सेवा करेगी तभी वह अपने परिवार में सास-ससुर,जेठ- जेठानी और देवर-देवरानी की नजरों में वह संस्कारी नारी बन सकेगी। यदि कोई भी महिला अपने पति की ओर अनदेखी करती है तो दुनिया भी उसे तुच्छ नजर से देखती है। सभी को अपने से बड़ों का आदर करने के लिए हर परिवार में संस्कार व संस्कृति जरूरी है।
गुरुदेव ने आगे कहा कि कोई भी अपने परिवार में पढ़ लिखकर अत्यधिक शिक्षित है ओर वह स्वयं सरकारी अधिकारी भी है पर उसके पास संस्कार व संस्कृति की कमी है तो उसकी पढ़ाई को लानत है । इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार अवश्य दीजिये।
शंकराचार्य का दर्शन करने वालों मे दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट)के सांसद अरविंद सावंत, मनसे नेता बाला नांदगावकर, मुरैना विधायक अंबरीश शर्मा, समाजसेवी व शिवसेना नेता कनुभाई रावल (कैज़ो ग्रुप), किशन माली(वरणी ग्रुप ), कांतिलाल बोहरा, सुरेश रावल,आनंद शर्मा,सुरेश बोहरा,गणपत कोठारी,सुरेश फोदर,जीवाराम रावल, सुरेश तंवरी आदि गणमान्य नागरिकों ने दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।