पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के प्रयास से निर्मित सुविधा सेवा सोसाइटी के शौचालयों का लोकार्पण
पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के प्रयास से निर्मित सुविधा सेवा सोसाइटी के शौचालयों का लोकार्पण
* संवाददाता
कांदिवली : कांदिवली पश्चिम के संजयनगर में पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के प्रयास से निर्मित शौचालयों का लोकार्पण किया गया। यह बेहद आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस परिसर के निवासियों ने वार्ड क्रमांक 31 में कार्यसम्राट नगरसेवक रह चुके कमलेश यादव को धन्यवाद दिया है ।
संजय नगर स्थित सेवा सोसायटी के सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण करने के लिए विशेष लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भाजपा विधायक योगेश सागर के हाथों लोकार्पण संपन्न हुआ।
कमलेश यादव के अनुसार इन शौचालयों मे लाइट,पानी, फ्लश जैसी सभी सुविधा है। आम तौर पर सार्वजनिक शौचालयों में ऐसी सुविधा मुश्किल से ही देखने में आती है। नागरिकों को जब हम कोई आवश्यक जन सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं तो आवश्यक है कि वहां सचमुच ही सारी सुविधा अवश्य हो। यहां हमने इसका पूरा ख्याल रखा है।
पूर्व नगरसेवक श्री यादव के अनुसार कह सकते हैं कि चाल में भी फ्लैटों जैसी सुविधा देकर हमने विशेष जिम्मेदारी निभाई गई है। अपने परिसर के लोगों को हर आवश्यक सुविधा दिलाने के लिए मैं कृत संकल्प हूं।
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव तथा उनके नितकतम सहयोगियों क्रमशः संजय सिंह, दिनेश सिंह, गोपाल झा, अरूण यादव, सरबजीत गुप्ता, रवि जैसवाल, चन्द्रशेखर चौहान, जयसिंह चौहान, दिलीप उंचावळे,पारूल त्यागी,दीपिका शर्मा सहित बडी संख्या में स्थानीय महिलाओं तथा नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज करायी।