तिमंजिला मुफ्त पुस्तकालय का निर्माण कराने वाले पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बी पी त्रिपाठी को अपना पूर्वांचल महासंघ ने दिया "पूर्वांचल गौरव सम्मान"

तिमंजिला मुफ्त पुस्तकालय का निर्माण कराने वाले पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बी पी त्रिपाठी को अपना पूर्वांचल महासंघ ने दिया "पूर्वांचल गौरव सम्मान"

तिमंजिला मुफ्त पुस्तकालय का निर्माण कराने वाले पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बी पी त्रिपाठी को अपना पूर्वांचल महासंघ ने दिया "पूर्वांचल गौरव सम्मान"

* जौनपुर संवाददाता

    जौनपुर :जौनपुर के बीबीपुर तिवारी ग्राम में तिमंजिला मुफ्त पुस्तकालय "नारायण ज्ञान धाम" का निर्माण कराने वाले पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बी पी त्रिपाठी कोअपना पूर्वांचल महासंघ ने सम्मानित किया।

     सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक बीपी त्रिपाठी ने सेवानिवृत होने के बाद इसका निर्माण कराया है। इसके सभी मंजिलों पर शानदार लाइब्रेरी बनी हुई है, जहां हर विषय और हर परीक्षा की तैयारी से जुड़ी पुस्तकें उपलब्ध  हैं। सुबह से लेकर शाम तक विद्यार्थी इस मुफ्त लाइब्रेरी का लाभ उठा रहे हैं।

  ग्रामीण शिक्षा के प्रति बी पी त्रिपाठी की समर्पित भावना को देखते हुए अपना पूर्वांचल महासंघ ने उन्हें 'पूर्वांचल गौरव सम्मान' से विभूषित किया है। 25 दिसंबर की शाम को अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अमरीश दुबे ने शॉल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर  महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार प्रमोद पांडे, राज्य सरकार पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका विभा शुक्ला, प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र शुक्ल , विद्या त्रिपाठी तथा उषा त्रिपाठी उपस्थित रहे।

   सेवानिवृत होने के बाद बीपी त्रिपाठी, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, उत्तर प्रदेश मैं सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सम्मान पाने के बाद उन्होंने कहा कि गांव की प्रतिभाओं के विकास के लिए वे निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।