SION HOSPITAL के डीन डॉ. मोहन जोशी को किया गया सम्मानित
SION HOSPITAL के डीन डॉ. मोहन जोशी को किया गया सम्मानित
* संवाददाता
मुंबई : महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज सायन अस्पताल के डीन डॉ. मोहन जोशी का सम्मान किया गया। संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने अंगवस्त्रम द्वारा उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जितेंद्र पांडे भी उपस्थित रहे।
पूर्वी उपनगर में स्थित यह अस्पताल मुंबई के अलावा बाहर के रोगियों के लिए भी वरदान बना हुआ है। उत्तर भारत के अनेक राज्यों से आए हुए मरीजों का भी यहां सफल इलाज चल रहा है। अस्पताल में सभी प्रकार के मेडिकल उपकरण मौजूद होने के कारण लोगों को किसी भी तरह की जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है।अस्पताल की स्वच्छता, सेवा और सुविधा की गुणवत्ता किसी भी प्राइवेट अस्पताल से कम नहीं है। यहां भर्ती मरीजों के अनुसार यहां आने के बाद वे अपने आपको पूरी तरह से सुरक्षित पा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज होने के चलते यहां हर समय डॉक्टरों की उपस्थिति रहती है इस कारण मरीजों की उचित देखभाल होने में आसानी होती है।