प्रथम भूमिहार महिला समाज की जबरदस्त मुहिम ‘एक युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध' हुई शुरू

प्रथम भूमिहार महिला समाज की जबरदस्त मुहिम ‘एक युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध' हुई शुरू

प्रथम भूमिहार महिला समाज की जबरदस्त मुहिम ‘एक युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध' हुई शुरू

*  संवाददाता

   नई दिल्ली : सामाजिक संस्था "प्रथम भूमिहार महिला समाज" द्वारा मयूर विहार , फेज-3 में ‘एक युद्ध , प्रदूषण के विरुद्ध’ मुहिम का आगाज किया गया।  जिसके अंतर्गत स्वस्थ्य जीवन जीने तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए धरा को हरियाली से आक्षादित और आल्हादित करने का सन्देश देते हुए संस्था की महिलाओं और अन्य सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया।

   बता दें कि इस संस्था की संस्थापक हैं मुक्ता शर्मा और दिव्या शर्मा । इसकी मुख्य एडमिन करुणा सिंह हैं, जो मुंबई में होते हुए भी हर जनसेवा के कार्यों में उत्कृष्ट सहयोग देती आईं हैं। इस मुहिम में लक्ष्मी सिंह का भी सराहनीय सहयोग उल्लेखनीय है। 

  आयोजन में नूतन सिंह ,अपर्णा सिंह , रेखा सुमन ,अनिता चौधरी ,रचना शाही ,नूरी गौतम तथा कविता सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं।