‘मैडम सर’ के महिला पुलिस थाने में अब पुरुष एसएचओ सवि ठाकुर की पोस्टिंग !  

 ‘मैडम सर’ के महिला पुलिस थाने में अब पुरुष एसएचओ सवि ठाकुर की पोस्टिंग !    


 ‘मैडम सर’ के महिला पुलिस थाने में अब पुरुष एसएचओ सवि ठाकुर की पोस्टिंग !

 

* बॉलीवुड रिपोर्टर

       सोनी सब  के ‘मैडम सर’ में एक नये एसएचओ शामिल होने जा रहे हैं। डीएसपी ने पहली बार किसी पुरुष अधिकारी को महिला पुलिस थाने में भेजा है। वैसे तो हमारी चहेती महिला ऑफिसर्स, एसएचओ हसीना मलिक (गुल्की जोशी), इंस्पेक्टर करिश्मा सिंह (युक्ति कपूर), संतोष (भाविका शर्मा) और कॉन्स्टेबल पुष्पा सिंह (सोनाली नाईक) अपनी बुद्धि और जज्बात का इस्तेमाल कर मामलों को बखूबी सुलझा रही हैं। ये सभी चारों ओर धमाके करती और अपराध की दर को कम करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन दर्शक महिला पुलिस थाने मे एक नये पुरुष एसएचओ अमर विद्रोही (सवि ठाकुर) और उनकी टीम से नये धमाकों की उम्मीद कर सकते हैं।

इन सब चीजों का पता लगाने और अपने तरीके से यहां चीजों को ठीक करने के लिये, एसएचओ अमर के पास पूरा अनुभव है, अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने की चाहत के साथ उसमें न्याय की गहरी समझ है। ऐसी अफवाह है कि उसे जिस भी क्षेत्र में भेजा जाता है, वहां अपराधी डर के मारे आत्मसर्पण कर देते हैं और अंतत: ‘रामराज्य’ आ जाता है।

      जब से महिला थाना बना है, हसीना उसकी बागडोर संभाल रही है, लेकिन अब यह साफ नजर आ रहा है कि नये एसएचओ के आने से भूचाल आ गया है। इसकी वजह से नये समीकरण बन रहे हैं और उसके साथ नई समस्याएं खड़ी हो रही हैं। इस बदलते परिवेश में, एक बात तो तय है कि एसएचओ अमर विद्रोही, निश्चित रूप से पुलिस स्टेशन में तूफान का कारण बनने वाला है। उसके आने से ड्रामे का तड़का थोड़ा और बढ़ने वाला है, क्योंकि पूरी टीम मिलकर अजीबोगरीब मामलों को सुलझाएगी।

महिला पुलिस थाने में चीजें किस तरह आकार लेंगी? क्या अभी भी कमान हसीना के हाथों में ही होगी?

अमर विद्रोही की भूमिका निभा रहे, सवि ठाकुर कहते हैं, “मैडम सर’ का हिस्सा बनकर और सोनी सब परिवार का सदस्य बनने पर बेहद खुशी महसूस हो रही है। अमर विद्रोही के किरदार से मैं काफी उत्‍साहित हूं और जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा, इसमें इस शो की कहानी को और भी निखारने की क्षमता है। एसएचओ अमर के किरदार और मुझमें काफी समानताएं हैं। महिलाओं के लिये बेहद सम्मान के साथ-साथ, हमें यह बात अच्छी तरह पता है कि यह शो कई सारी यंग लड़कियों को बड़े सपने देखने और अपने सपने को पूरा करने के लिये कड़ी मेहनत करने के लिये प्रेरित कर रहा है। ‘मैडम सर’ बाकी पुलिस वाले शो की तरह नहीं है; बल्कि इसमें ऐक्शन के साथ एडवेंचर और इमोशन भी है। मेरा किरदार महिला पुलिस थाने में खलबली मचाने आया है। मुझे पता है कि दर्शक हमारे साथ बने रहेंगे, क्योंकि हम मनोरंजन की अपनी डोज डबल करने वाले हैं।”