बदलापुर में टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
बदलापुर में टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
_शैलेंद्र त्रिपाठी और शिवपूजन पांडे की विशेष उपस्थिति
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर : खेलकूद से सामुदायिक सद्भावना और भाईचारे का विकास होता है। खेलकूद से तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। जूनियर हाई स्कूल, तियरा, बदलापुर में आयोजित टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी ने उपरोक्त बातें कहीं।
उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने ग्रामीण अंचल में कार्यरत शिक्षकों से खेलों को बढ़ावा देने की। दो दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 7 न्याय पंचायतों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
आज उपस्थित गणमान्य लोगों में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री तथा जिला अध्यक्ष अनिल यादव, टूर्नामेंट के प्रायोजक सरकार ग्रुप के चेयरमैन संदीप मिश्र,अंतरराष्ट्रीय बूमरिंग खिलाड़ी जय सिंह यादव, पूर्व खिलाड़ी कमलदेव तिवारी,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला महामंत्री भानु प्रताप राव, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्र का समावेश रहा।
प्राथमिक शिक्षकों में राजीव पांडे ,अतुल सिंह ,उमेश चतुर्वेदी, शिलाजीत, गुरदयाल सिंह, गौरव यादव, सच्चिदानंद, अजय सिंह, कमलेश उपाध्याय, चंद्रप्रकाश, शिक्षक मित्र ब्लॉक अध्यक्ष आनंद तिवारी ,विकास मिश्र, नवनीत ,रामकेश यादव, मनोज विश्वकर्मा का सुंदर सहयोग रहा।
कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन नवनीत यादव तथा विजयकांत मिश्र ने किया।