THODI SI SHAADI KAR LE : जबर्दस्त कॉमेडी के कारण चर्चा में है ये वेब सीरीज !
THODI SI SHAADI KAR LE : जबर्दस्त कॉमेडी के कारण चर्चा में है ये वेब सीरीज !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
वेब सीरीज “थोड़ी-सी शादी कर ले” अपनी जबर्दस्त कॉमेडी के कारण आजकल चर्चा में है और “हंगामा प्ले” और “एमएक्स प्लेयर” समेत कुल 15 प्लेटफार्म्स पर धमाल मचा रही है।
श्री सुशीला इंटरटेन्मेंट्स के बैनर तले निर्मित इस वेब सीरीज का पहला सीजन उस इंसपेक्टर चमकू चौबे उर्फ बलमा सिपहिया के बारे में है, जिसके बारे में एक ज्योतिष ने चार साल पहले भविष्यवाणी की थी कि अगर उसकी शादी पांच साल के अन्दर नहीं हुई, तो ठीक पांच साल बाद वह मर जाएगा. उस भविष्यवाणी के अनुसार, ज्योतिषी द्वारा तय समय-सीमा में अब सिर्फ एक साल बचा हुआ है, इस वजह से परेशान चमकू चौबे हर हाल में किसी-न-किसी लड़की के साथ शादी करके अपनी ज़िन्दगी बचाने के लिए परेशान है. अन्धविश्वास के चक्कर में पड़ने से कितना नुकसान होता है, यही है विषय-वस्तु इस वेब सीरीज के पहले सीजन का सबको आकर्षित कर रहा है.
कहानी के अनुसार, चार साल पहले बिहार के छपरा ज़िले का भटगांई गांव में एक कुख्यात बदमाश पप्पू बापरे कजरी नामक एक लड़की से मंदिर में उसकी मर्ज़ी के खिलाफ ज़बर्दस्ती शादी कर रहा था. ठीक उसी समय थानेदार चमकू चौबे वहाँ पहुंचकर पप्पू और उसके गैंग को आरेस्ट कर लिया था और कजरी की शादी उसके पसन्द के लड़के यानि हवलदार उजागर सिंह के साथ करा दी थी. उसी समय पंडितजी ने भविष्यवाणी कर दी कि अगर पांच साल के अन्दर चमकू चौबे की शादी नहीं हुई तो आज से ठीक पांच साल पूरे होते ही वह मर जाएगा. तब यह सुनकर पप्पू बापरे बहुत खुश हुआ था और उसने ऐलान करा दिया था कि कोई भी आदमी अपनी बेटी-बहन की शादी चमकू चौबे के साथ नहीं करेगा, वर्ना अंजाम बहुत ही बुरा होगा. पप्पू ने कसम खा रखी है कि चमकू चौबे की शादी किसी भी हाल में नहीं होने देगा, ताकि वह बिना मारे ही मर जाए!
अब चार साल बीत चुके हैं. पप्पू जेल से छूट चुका है. इधर चमकू चौबे हर कुंवारी लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा करता है, पर अक्सर लड़कियां पप्पू बापरे के डर से उसके साथ शादी से मना कर दिया करती हैं. लड़कियों के पीछे इस तरह भागने और उनसे शादी करने के उसके बचकाने प्रयास से उसके गांव के लोग तंग आ चुके हैं, इसलिए वे भी इस प्रयास में जुट जाते हैं कि चमकू की शादी जल्द-से-जल्द हो जाये. कई बार तो चमकू चौबे की शादी तय भी हो जाया करती है. पर पप्पू बापरे कुछ ऐसी चाल चलता है कि चमकू चौबे की शादी होते-होते रह जाती है और उसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाया करता है. तो सवाल यह उठता है कि क्या चमकू चौबे की शादी हो पाती है ? और अगर उसकी शादी नहीं हो पाती है, तो क्या चमकू चौबे मर जाता है ? आखिर क्या होता है इस कहानी का अंजाम ? यह देखना बहुत ही ज़्यादा मनोरंजक होगा.
इस वेब सीरीज के लेखक हैं के. मनोज सिंह, जिनकी लिखी हुई एक भोजपुरी वेब सीरीज “सैंया मगन पहलवानी में” आजकल “हंगामा प्ले” और एमएक्स प्लेयर समेत कुल 15 प्लेटफार्म्स पर हंगामा मचा रही है. इसके निर्माता हैं विजयशेट्टी और इसे निर्देशित किया है विजय के. सैनी ने, जो बालाजी टेलीफिल्म्स और क्रियेटिव आई के कई सुपरहिट धारावाहिकों को निर्देशित कर चुके हैं.
कलाकारों में बनवारी झोल, प्रकाश जैस, रितु सिंह, रतन सिंह राजपूत, पिंकी सिंह, नीतू पचौरी, पंकज कुमार, संजय वर्मा, धर्मेंद्र जयसवाल, मनीष भंडारी, किरण शेरगिल, महेंद्र श्रीवास, सजेंद्र शर्मा, धनंजय चौधरी, शिव कुमार, राज सिंह और अमित सिन्हा ने अपने अभिनय का जबर्दस्त जलवा दिखाया है. कुल मिलाकर यह एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे देखकर आप ठहाके लगाये बिना नहीं रह सकते.