SAKSHAM FOUNDATION जरूरतमंद बच्चों के लिए बना सांताक्लॉज !

SAKSHAM FOUNDATION जरूरतमंद बच्चों के लिए बना सांताक्लॉज !

SAKSHAM FOUNDATION जरूरतमंद बच्चों के लिए बना सांताक्लॉज !

_ मिला उपहार तो खिल उठे मासूमों के चेहरे 

* संवाददाता

        भाईंदर : नव वर्ष के उपलक्ष्य में भाईंदर की प्रसिद्ध संस्था सक्षम फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों में उपहार बांटकर उनके चेहरों पर खुशियां लाने का उल्लेखनीय प्रयास किया। सामाजिक कार्यों के लिए सदा अग्रणी रहनेवाली इस जनसेवी संस्था सक्षम फाउंडेशन की ओर से तथा ओरिजिन एचआर कंपनी के सौजन्य से श्रेष्ठतम स्ट्रीट स्कूल, प्लेनेटेरियम काम्प्लेक्स रोड, भाईंदर पश्चिम के बच्चों में लंच बॉक्स व आकर्षक गिफ्ट हैंपर का वितरण किया गया। उपहार पाकर  सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे।

   बता दें कि ये सभी बच्चे  स्लम एरिया में रहनेवाले तथा बिल्डिंगों में काम करनेवाले मजदूर अभिभावकों के बच्चे थे।  जिन बच्चों के माता पिता में कोई एक नही है या निर्धन हैं ऐसे बच्चों को यहां पर शिक्षा प्रदान की जाती है। 
   संस्था द्वारा इन निर्धन और वंचित बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने का प्रयास बेहद सराहनीय है।

        इस अवसर पर ओरिजिन एचआर कंपनी से आशीष बुनना, जैनी सिन्हा, संस्था के अनुज सरावगी, महिप अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विक्रांत बैजल, अभिषेक कोठरी व स्कूल संचालिका नीलम तेली सहित फाउंडेशन के  सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।