"चित्रा मुद्गल के कथा साहित्य में मध्यवर्गीय चेतना" शोध प्रबंध पर प्रीति त्रिपाठी को मिली पीएचडी की उपाधि
"चित्रा मुद्गल के कथा साहित्य में मध्यवर्गीय चेतना" शोध प्रबंध पर प्रीति त्रिपाठी को मिली पीएचडी की उपाधि
* संवाददाता
मुंबई : सुप्रसिद्ध साहित्यकार व शिक्षाविद प्रो. दयानंद तिवारी के मार्गदर्शन में श्रीमती प्रीती सुनील त्रिपाठी को श्री जे जे टी विश्वविद्यालय से " चित्रा मुद्गल के कथा साहित्य में मध्यवर्गीय चेतना " विषय पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि से विभूषित किया गया है। डॉ. प्रीति त्रिपाठी ने यह शोध लगभग तीन वर्षों के कठिन श्रम के बाद पूरा किया है।
उनका कहना है कि मध्यम वर्ग हमारे समाज के लिए रीढ़ का काम करता है इसलिए मैंने मध्यवर्गीय चेतना पर अपना शोध पूरा किया।
प्रो. दयानंद तिवारी ने प्रीति त्रिपाठी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रीति एक मेधावी और मेहनतकस शोधार्थी रही हैं। उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण और स्तरीय शोध कार्य किया है।
इस अवसर पर प्रीति को जे जे टी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री विनोद टेबरीवाल, डॉ.मधु गुप्ता और डॉ. अंजू सिंह ने बधाई दी ।