मीरा भाईंदर की समस्याओं को लेकर मनपा आयुक्त को लिखा गया पत्र
मीरा भाईंदर की समस्याओं को लेकर मनपा आयुक्त को लिखा गया पत्र
_ पूर्व नगरसेविका स्नेहा पांडे और शिवसेना के स्थानीय प्रवक्ता शैलेश पांडे अब एक्शन मोड पर... !
* संवाददाता
भाईंदर : संकल्प सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा शिवसेना के स्थानीय प्रवक्ता शैलेश पांडे एवं पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने मीरा भाईंदर महानगरपालिका आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर मीरा भाईंदर की विविध जन समस्याओं के समाधान एवं विविधि विकास कार्यों को शीघ्र करने हेतु निवेदन पत्र दिया है। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो जल्द ही जनांदोलन का उन्होंने इशारा भी दिया।
जनहित में लिखे गए उनके पत्र में इन दोनों नेताओं की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं :
1) भारतरत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर नाट्यगृह को चलाने हेतु भवननिर्माता को ना देकर मीरा भाईंदर महानगरपालिका स्वयं सस्ते दरों पर चलाएं ताकि महाराष्ट्र की प्राचीन नाट्य परंपरा कला संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो सके।
2) भाईदर पूर्व स्थित लोकनेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे स्पोर्ट्स कंपलेक्स जो कि 2 महीने से बंद है उसे नागरिकों के लिए जल्द से जल्द खोला जाए ताकि खिलाड़ी एवं नागरिकों को खेल सुविधा तुरंत उपलब्ध हो सके ।
3 )आरक्षण क्रमांक 122 आजाद नगर में सामाजिक वनीकरण एवं खेल के मैदान को तुरंत विकसित किया जाए ताकि नागरिकों को सुविधा मिल सके
4)आरक्षण क्रमांक 119 भाईदर पूर्व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थित फुटबॉल ग्राउंड को जल्द से जल्द विकसित किया जाए ताकि मीरा भाईदर के खिलाड़ियों एवं नागरिकों को फुटबॉल मैदान उपलब्ध हो सके ।
5 )मीरा भाईंदर महानगरपालिका द्वारा लगाया गया रोड टैक्स रद्द किया जाए ।
6) भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल की बिगड़ी हालत को सुधारते हुए वहां रोगियों के लिए सुव्यवस्था की जाए ,जो भी कमियां हैं उसे शीघ्र पूरा किया जाए।
7 ) शहीद मंगल पांडे आरोग्य केंद्र, केबिन रोड नागरिकों के लिए पूरे समय के लिए खोला जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक उसकी सुविधा का लाभ ले सकें।
8)आरक्षण क्रमांक 114 उद्यान आरक्षण न्यू गोल्डन नेस्ट कॉमप्लेक्स के सामने स्थित 711 कोर्टयार्ड में उद्यान का विकास कर उसे नागरिकों के लिए जल्द उपलब्ध कराया जाए।
9) मीरा भाईंदर महानगरपालिका आरक्षित मैदानों एवं स्थानों पर तथा खाजगी स्थानों पर धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जो अनुमति राशि बढ़ाई गई है उसे कम किया जाए पहले जो ₹1 प्रति फुट मंडप शुल्क था वही रखा जाए ।
10) इंद्रलोक ,हिंदूहृदय सम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे मैदान के पास आरक्षण क्रमांक 121 स्कूल आरक्षित जगह पर स्कूल विकसित किया जाए।
11)भाईंदर पूर्व में कई औद्योगिक आरक्षित क्षेत्रों एवं गालों पर नए डीपी प्लान में जो बदलकर आर जोन हुआ है उसे पुनः औद्योगिक आरक्षित जोन ही रखा जाए।