Jeet Acadmy Cricket Tournament : सेमी फाइनल में डैशिंग और जी फोर्स की टीमों की दमदार जीत : अब फाइनल में होगा रोमांचक मुकाबला

Jeet Acadmy Cricket Tournament : सेमी फाइनल में डैशिंग और जी फोर्स की टीमों की दमदार जीत : अब फाइनल में होगा रोमांचक मुकाबला

Jeet Acadmy Cricket Tournament : सेमी फाइनल में डैशिंग और जी फोर्स की टीमों की दमदार जीत : अब फाइनल में होगा रोमांचक मुकाबला
 
* अमित मिश्रा

      दहिसर : जीत एकेडमी द्वारा दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन ग्राउंड पर आयोजित 'घोसालकर ट्रॉफी' के लिए हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में डैशिंग स्पोर्ट्स क्लब और जी फोर्स की टीम का जादुई फोर्स चल गया और इन दोनों टीमों ने अपने-अपने मैच शानदार तरीक़े से जीत लिए। अब आज बुधवार 21 फरवरी को होने जा रहे फाइनल मैच में ये दोनों टीमें इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए जी-जान से टकरायेंगी । देखना बेहद रोमांचक होगा कि घोसालकर ट्रॉफी पर आखिर किस टीम का अधिकार हो पाता है।
    मुख्य आयोजक निलेश पांडे ने बताया कि सेमी फाइनल के प्रथम मुकाबले में डैशिंग स्पोर्ट्स क्लब का मुकाबला एमसीएफ की टीम से हुआ। इस मैच में 20 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर डैशिंग की टीम ने 230 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में एमसीएफ की टीम 19 ओवरों में मात्र 55 रन बनाकर आल आउट हो गई। डैशिंग की टीम ने कुल 175 रनों से अपना यह मैच जीतकर सनसनी फैला दी ।  
  -  इस मैच के स्टार बल्लेबाज रहे रिदित पुजारी ( 65 बॉल्स पर 160 रन), सार्थक वसईकर ( 46 बॉल्स 52 रन ) और रेयांश नायर ( 17 बॉल्स पर 44 रन)।
  - मैच के टॉप बॉलर्स थे आहिल अली सैयद ( 3-7-2),  वियोम वक्कार (2-6-2 ) और विहंग गवड़ ( 2-8-2 )।
  सेमी फाइनल के दूसरे मैच में जी फोर्स क्रिकेट एकेडमी टीम का मुकाबला शिवसेवा टीम से हुआ। दिल की धड़कनें बढ़ा देनेवाले इस रोचक और रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जी फोर्स की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाये। जिसका पीछा करने पिच पर उतरे शिवसेवा के बल्लेबाज 17.1 ओवरों तक ही मैदान पर टिक सके और मात्र 82 रन बनाकर इसके सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जी फोर्स टीम ने यह मैच 131 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
  - इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे आदित्य सिंह ( 87 रन 53 बॉल्स), उमर खुटे ( 49 रन 17 बॉल्स) और आशिष खेडेकर ( 29 रन 33 बॉल्स )।
  - इस मैच के टॉप बॉलर्स ... 
 आकाश त्रिपाठी (  3.1 -  9 - 3) , श्रेयस गायकवाड़ ( 4 - 7 - 2  ) तथा अथर्व नाईक ( 3 - 13 - 1 )।