नायगांव में उत्तर भारतीय स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ

नायगांव में उत्तर भारतीय स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ

नायगांव में उत्तर भारतीय स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ


* संवाददाता

         नायगांव : नायगांव में राजीव सिंह द्वारा उत्तर भारतीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुंबई और ठाणे के विभिन्न कार्यक्षेत्रों में कार्य करते हुए विशेष उपलब्धियां हासिल करनेवाले उत्तर भारतीय और अन्य हिंदी भाषी दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को विशेष महत्ता प्रदान की।

    स्नेह मिलन समारोह में आरटीआय ॲक्टिविस्ट अनिल गलगली, पूर्व नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह, समाजसेवी बलराम ठाकुर, विद्याशंकर चतुर्वेदी, दीपक ठाकुर, दीपक चौरसिया, लल्लन दुबे, राजकुमार सिंह, जयश्री जायसवाल, अजीज खान, अनिल सिंह तथा रमेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
   इस अवसर पर शिवेश मिश्र एवं रानी मौर्य की गीत-संगीत टीम ने सुमधुर गीत पेश करते हुए समां बांध दिया।
     बता दें कि आदर्श हेल्पिंग हैंड के जरिए नायगांव में कार्यरत राजीव सिंह एवं उनकी टीम स्थानीय नागरिकों से जुड़ी समस्याओं तथा परेशानी को सुलझाने के लिए सदा सजग और तत्पर रहती है।