श्री राम सत्संग समिती द्वारा पौधारोपण के आयोजन में मिशन "एक पेड़ माँ के नाम"

श्री राम सत्संग समिती द्वारा पौधारोपण के आयोजन में मिशन "एक पेड़ माँ के नाम"

श्री राम सत्संग समिती द्वारा पौधारोपण के आयोजन में मिशन "एक पेड़ माँ के नाम"

- उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भी लगाया "एक पेड़ माँ के नाम"

- जनसेवक गोपाल शेट्टी, विधायक मनीषा चौधरी और विधायक संजय उपाध्याय की विशेष उपस्थिति

* अमित मिश्रा

   दहिसर :  सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक संस्था श्री राम सत्संग समिति (पंजी.) के तत्वावधान में पौधारोपण तथा विशाल फलक का उद्घाटन समारोह भव्य पैमाने पर आयोजित किया गया। इसी आयोजन में संस्था के अध्यक्ष तथा भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव तिवारी का 80 वां जन्मोत्सव समारोह भी सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी उपस्थित थे।

  जनसेवक गोपाल शेट्टी ने मिशन "एक पेड़ मां के नाम" अंतर्गत स्वयं भी पौधारोपण कर ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए धरती को हरियाली से आल्हादित और आक्षादित करने हेतु हर नागरिक को पौधारोपण करने का प्रभावशाली संदेश दिया।

  श्री राम सत्संग समिति समाज कल्याण केंद्र, शैलेन्द्र स्कूल के पीछे, ऑफ़ वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइ-वे, दहिसर-पूर्व में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ-साथ दहिसर की विधायक श्रीमती मनीषा चौधरी, बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत पांडे, डॉ. राधेश्याम तिवारी, हरिशंकर तिवारी, राजीव मिश्रा, बी.एम.गुप्ता, साधना पाठक व अमित तिवारी सहित अनेक जन-प्रतिनिधि, कार्यकर्ता और समाज के दिग्गज नागरिक उपस्थित रहे। 

  आयोजन की सफलता के लिए संस्था के कार्याध्यक्ष श्रीकांत पांडे, हरिशंकर तिवारी (महामंत्री) तथा ओमप्रकाश पाण्डेय (कोषाध्यक्ष ) सहित श्री राम सत्संग समिति के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विशेष प्रयास किया जो कि उल्लेखनीय है।