पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने कामराज मार्ग पर नई स्ट्रीट लाइटों का किया लोकार्पण...
![पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने कामराज मार्ग पर नई स्ट्रीट लाइटों का किया लोकार्पण...](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2023/04/image_750x_6449f2e85a7f6.jpg)
पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने कामराज मार्ग पर नई स्ट्रीट लाइटों का किया लोकार्पण...
_एलइडी लाइटों से अब जगमगाएगा कांदिवली वेस्ट का कामराज मार्ग
* अमित मिश्रा
कांदिवली : चारकोप विधानसभा के भाजपा विधायक योगेश सागर के प्रयत्नों से नए स्ट्रीट पोल लगाकर कामराज नगर में ( दूसरी तरफ ) के संपूर्ण इलाके को अंधेरे के साम्राज्य से मुक्ति दिलाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब यह संपूर्ण परिसर नए एलइडी बल्बों की रोशनी से जगमगाता रहेगा।
इसी कार्य का लोकार्पण कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव एवम् भाजपा मंडल अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक दीपक उर्फ बाला तावड़े ने सैकड़ों नागरिकों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया।
पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने न्यूज पोर्टल pen-n-lens को बताया कि अब यहां का संपूर्ण परिसर LED के उजाले से जगमगाएगा। कांदिवली वेस्ट के कामराज मार्ग ( पूजा इमारत से चारकोप गांव तक) रास्ते के दूसरी तरफ 40 स्ट्रीट पोल व 80 LED लगने के बाद आज मैंने तथा मंडल अध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े ने इसका लोकार्पण किया है ।
इस अवसर पर आयोजित भव्य लोकार्पण समारोह में कमलेश यादव, दीपक उर्फ बाला तावड़े, संजय सिंह, राधेश्याम मंडल, दिनेश सिंह, गोपाल झा तथा अरुण यादव सहित भारी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।