अनुदत्त विद्यालय एवम् ज्यूनियर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए सांसद श्री गोपाल शेट्टी
अनुदत्त विद्यालय एवम् ज्यूनियर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए सांसद श्री गोपाल शेट्टी
* अमित मिश्रा
कांदिवली ( मुंबई ) : अनुदत्त विद्यालय एवम् ज्यूनियर कॉलेज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन और क्रीड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी उपस्थित थे।
अनुदत्त विद्यालय और जूनियर कॉलेज प्रांगण, क्रान्ति नगर, म्हाडा वसाहत , कांदिवली पूर्व में आयोजित इस विशेष वार्षिक कार्यक्रम में सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने विद्यार्थियों और उनके पालकों को संबोधित किया।
आयोजन के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी के साथ सन्नी, जितेंद्र पटेल और डाक्टर महेन्द्र वाडीवाला उपस्थित थे।