ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, विलेपार्ले में गूंजा "वंदे मातरम"

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, विलेपार्ले में गूंजा "वंदे मातरम"
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, विलेपार्ले में गूंजा "वंदे मातरम"
* अमित मिश्रा
 विलेपार्ले : विलेपार्ले स्टेशन परिसर में भारत विकास परिषद, विलेपार्ले शाखा द्वारा वंदे मातरम् का सार्वजनिक गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता का जश्न मनाने और भारतीय सेना के प्रति सम्मान और गर्व व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया था।

 इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने वंदे मातरम् का सामूहिक रूप से गायन किया।कार्यक्रम का आयोजन शाखा अध्यक्ष श्रीमती साक्षी गुंजाल ने  सदस्य श्रीमती प्रतिमा गायतोंडे के नेतृत्व में  महिला सदस्यों की टीम के साथ किया था।

  इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विलेपार्ले शहर के सर संघचालक  चालक विलास तावड़े,भारत विकास परिषद, मुंबई कोंकण प्रांत के अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी और दिगंबर काले सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।