काव्य सृजन महिला मंच ने काव्य संध्या का किया उत्कृष्ट आयोजन
काव्य सृजन महिला मंच ने काव्य संध्या का किया उत्कृष्ट आयोजन ....
* संवाददाता
मुंबई : साहित्यिक संस्था काव्य सृजन महिला मंच की अंतराष्ट्रीय शाखा की ओर से संस्थापक पं.शिवप्रकाश जौनपुरी के सानिध्य में काव्य संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेल्जियम से कपिल कुमार तथा विशिष्ट अतिथि अमेरिका से श्रीमती शशि पाधा जी थीं। इस कार्यक्रम में 12 देशों से प्रसिद्ध रचनाकारों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन काव्य सृजन महिला मंच , अंतराष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती अनुपम रमेश किंगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती अनुपम रमेश किंगर ने सभी आमंत्रित अतिथियों और रचनाकारों का स्वागत करते हुए विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य अतिथि का परिचय दिया। पं.शिवप्रकाश जौनपुरी की औपचारिक अनुमति के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ संचालक द्वारा सरस्वती वंदना एवं एक मुक्तक प्रस्तुति से हुआ । उसके पश्चात सभी रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं जिनमें श्अजय गोयल,श्रीमती श्वेता सिंह,श्रीमती पूजा अनिल, मुस्तफा दर्वेश,श्रीमती चित्रा गुप्ता,श्रीमती प्राची चतुर्वेदी रंधावा,श्रीमती अंकिता बाहेती तथा अभिषेक त्रिपाठी के नाम उल्लेखनीय हैं।
कार्यक्रम के अगले पड़ाव में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल कुमार ने सभी का धन्यवाद देते हुए अपनी रचना प्रस्तुत की। करीब ढाई घंटे तक चले इस कार्यक्रम के अंत में काव्य सृजन महिला मंच , अंतराष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती अनुपम रमेश किंगर ने ई पत्रिका का अनावरण किया और कार्यक्रम में पधारने और अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देने के लिए सभी रचनाकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया।