DHOOM MACHA LE - DAY 3 : ऑर्गन डोनेशन से प्राप्त किडनी द्वारा सुकून से जी रहे लोगों ने जब जमकर किया गरबा और ....
DHOOM MACHA LE - DAY 3 : ऑर्गन डोनेशन से प्राप्त किडनी द्वारा सुकून से जी रहे लोगों ने जब जमकर किया गरबा और ....
_ऑर्गन डोनेशन के लिए दिया प्यारा सा संदेश ....
* अमित मिश्रा
बोरीवली : बीएमबी यानि बोरीवली मेडिकल ब्रदरहुड नामक डॉक्टरों की प्रतिष्ठित संस्था ने उत्तर मुंबई के सबसे बड़े इन-डोर गरबा महोत्सव "धूम मचा ले 2022" का शानदार आयोजन किया है।
कांदिवली के रघुलीला मॉल के आकर्षक और एयर कंडीशंड जैस्मीन बैंक्वेट हॉल में आयोजित इस दमकते हुए बेहतरीन आयोजन में पारंपरिक गरबा के लिए गीत और संगीत की कमान, गरबा किंग कहे जानेवाले राजेंद्र गढ़वी और उनकी बेहतरीन ऑर्केस्ट्रा टीम के सिंगर्स
क्रमशः सुरों के जादूगर चेतन राणा , कोकिल कंठी , टॉप सिंगिंग सेंसेशन और सात सुरों के सरगम साम्राज्य की क्वीन सिंगर हेमांगिनी झवेरी...
तथा अपने निराले अंदाज की जोशीली और सरगम की दुनिया की सुरीली प्रिंसेस कही जानेवाली टैलेंटेड सिंगर हेतल सोढ़ा शाह .....
....ने अपने गरबा गीतों से यहां पर गरबा खेलने के लिए पहुंचने वालों पर मखमली आवाज में अपने-अपने सुरों की बारिश करके उनका तन-मन को भिगोकर रख दिया है।
मुंबई के गरबा गीतों की शान समझी जानेवाली इस नामचीन ऑर्केस्ट्रा टीम के सिंगर्स और हुनरबाज़ म्युजिशियंश ने अपनी दिलकश प्रस्तुतियों से जिस शानदार महफिल का सोमवार को आगाज किया वह बुधवार तक उफनती नदी की तरह बढ़ता चला जा रहा है।
गर्वीले गुजरात के शानदार लोगों की बोलचाल की आम भाषा में कहें तो गरबा नी रमजत का इनका आगाज अब हर दिन इस आयोजन को नई ऊंचाइयों पर लिए जा रहा है।
गरबा महोत्सव के तीसरे दिन का मंजर जहां चौकाने वाला रहा वहीं प्रेरणा दायक भी रहा कि " हां, ऑर्गन डोनेशन करना जरूरी है। कोई भी मौत के बाद भी कम से कम आठ लोगों को नई जिंदगी दे सकता है।"
गरबा की रमझट के तीसरे दिन यानि बुधवार को गरबा खेलने ऐसे लोग भी आए थे जो कभी किडनी फेल होने के बाद जीने के लिए संघर्ष और जद्दोजहद कर रहे थे। उनके, जिंदगी जीने कोशिशों और संघर्ष को तब नव-जीवन मिला जब अंग दान यानि ऑर्गन डोनेशन के चलते इन्हें दान में किडनी के साथ साथ जीवन को और ज्यादा जीने के लिए नई सांसें भी मिल गईं।
इस संदर्भ में बीएमबी के मंच से इनमें से कुछ लोगों ने अपनी व्यथा और फिर किडनी या अन्य अंग पाने के बाद के सुकून और अपनी नई जिंदगी का जिक्र करते हुए वहां उपस्थित गरबा प्रेमियों से आग्रह किया की वे ऑर्गन डोनेशन अवश्य करें ताकि उनके बाद भी उनके शरीर के अंग किसी के काम आ सकें । ऑर्गन डोनेशन के माध्यम से उन्हें नई जिंदगी मिले।
बीएमबी इसी ऑर्गन डोनेशन के सोश्यल काज़ पर बरसों से काम कर रही है। पिछले गरबा महोत्सव में जहां करीब 3500 लोगों को ऑर्गन डोनेशन के लिए तैयार करके उनसे इस संदर्भ के फार्म भरवाए गए थे, वहीं "धूम मचा ले 2022" के आयोजन के साथ-साथ इस बार 5000 लोगों को ऑर्गन डोनेशन के लिए तैयार करना बीएमबी का लक्ष्य है।
इस अवसर पर म्युजिक कंपोज़र चिरंतन भट्ट , दिलीप सेन , मुंबई किडनी फाउंडेशन के सुरेश जैन सहित भारी संख्या में गरबा प्रेमी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएमबी प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेश पांचाल, प्रॉजेक्ट को ऑडीनेटर डॉक्टर नरेंद्र कुमार और डॉक्टर निमेष पी. मेहता , डॉक्टर जिग्नेश मेहता, डॉक्टर आशीष मोदी, डॉक्टर परेश मेहता, डॉक्टर गणेश शेणाय, डॉक्टर प्रतीक जरीवाला , डॉक्टर गुरुराज मोहरिर्र, डॉक्टर अल्पा मेहता, डॉक्टर तेजल पांचाल, डॉक्टर मिनल पांचाल , डॉक्टर जीनल मेहता तथा अन्य डॉक्टर मेंबर्स ने प्रशंसनीय योगदान उल्लेखनीय है।