ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीतकर ओजस्वी यादव ने किया बदलापुर का नाम रोशन
ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीतकर ओजस्वी यादव ने किया बदलापुर का नाम रोशन
* जौनपुर ब्यूरो
जौनपुर : होनहार बिरवान के, होत चिकने पात वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष अनिल यादव की सुपुत्री ओजस्वी यादव ने गाजियाबाद में राष्ट्रीय स्तर पर, सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में ताइक्वांडो में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
सेंट जेवियर्स स्कूल, बदलापुर में छठी कक्षा में पढ़ने वाली ओजस्वी यादव की इस सफलता से पूरा जनपद जौनपुर और विशेषतः संपूर्ण बदलापुर गौरवान्वित हुआ है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,जिला मंत्री डाक्टर भानु प्रताप राव,जिला कोषाध्यक्ष कप्तान,ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्र,प्रदेश उपाध्यक्ष /ब्लॉक मंत्री राय साहब यादव,ब्लॉक कोषाध्यक्ष शिलाजीत,गौरव यादव,निर्मलेंदु यादव,एआरपी सत्य नारायण यादव,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नंद कुमार यादव,ब्लॉक मंत्री कैलाश रजक,विनोद यादव, तेज बहादुर यादव ,लाल बहादुर यादव शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद तिवारी , अशोक पाण्डेय सहित विभिन्न शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने इस सफलता हेतु ओजस्वी के साथ-साथ उनके पिताअनिल यादव तथा मां शशि यादव को भी बधाई दी है।
ओजस्वी को गोल्ड मेडल दिलाने में उनके कोच दिनेश चौधरी की विशेष मेहनत और उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।