नारी तू नारायणी आयोजित नंदोत्सव में उपस्थित हुए केबिनेट मिनिस्टर मंगलप्रभात लोढ़ा और डॉ. मंजू लोढ़ा
नारी तू नारायणी आयोजित नंदोत्सव में उपस्थित हुए केबिनेट मिनिस्टर मंगलप्रभात लोढ़ा और डॉ. मंजू लोढ़ा
- कलाकारों के कर्णप्रिय भजनों से कृष्णमय हुआ परिसर
* संवाददाता
मुंबई : दक्षिण मुंबई क्षेत्र में वी.पी. रोड स्थित सिक्का नगर के स्त्री मंडल हॉल में संस्था 'नारी तू नारायणी' द्वारा नंदोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र सरकार के केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा व उनकी धर्मपत्नी वरिष्ठ समाजसेविका तथा साहित्यकार डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस दंपति का संस्था नारी तू नारायणी की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने संस्थान की अध्यक्ष भाविका साल्वी व उनके सहयोगियों के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि साल्वी व उनकी टीम हमेशा धार्मिक व सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहती है जो सराहनीय है।
मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने सभी महिलाओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का नंदोत्सव कार्यक्रम अभूतपूर्व और बेहद सराहनीय रहा।
मंडल अध्यक्ष भाविका साल्वी ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर पिछले दो महीने से तैयारियां चल रहीं थीं । मेरे साथी सखियों ने भी हमेशा साथ व सहयोग दिया है। इसी कारण इस आयोजन को भव्यता और सफलता प्राप्त हुई है।
नंदोत्सव कार्यक्रम में एक बाल कलाकार ने श्रीकृष्ण बनकर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर दही हंडी भी फोड़ी गई। आयोजन के दौरान स्थानीय भजन कलाकार रमेश पालीवाल एंड ग्रुप ने मीठे रस से भरियोड़ी राधा रानी लागे तथा मुझे अपने ही रंग मे रंग ले मेरे यार सांवरे जैसे भगवान श्री कृष्ण व राधिका को संबोधित करते कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुतियां देकर सभी कृष्ण भक्तों को झूमने और थिरकने पर मजबूर कर दिया।
आयोजन को सफल बनाने के लिए भाविका साल्वी, काजल गोहिल, कृपा सोनी, जलपा सरवैया, रीनल दलाल तथा रोहिणी कपाड़िया समेत अन्य नारी शक्ति ने उल्लेखनीय योगदान दिया जो कि सराहनीय है।