&TV कलाकारों ने नये साल के लिये क्या बनाया है अपना जबर्दस्त प्लान ?

&TV कलाकारों ने नये साल के लिये क्या बनाया है अपना जबर्दस्त प्लान ?

&TV कलाकारों ने नये साल के लिये क्या बनाया है अपना जबर्दस्त प्लान ?

* बॉलीवुड रिपोर्टर

     साल के इस वक्त हर कोई 2023 को अलविदा कहने और 2024 का स्वागत करने की तैयारी में है। एण्डटीवी के कलाकार भी बड़े ही रोमांच से अपने प्रियजनों के साथ नया साल मनाने की तैयारी कर रहे हैं। कलाकारों ने नए साल के स्वागत के लिए .अपने-अपने प्लान्स बताये, जिनमें ‘अटल‘ के आशुतोष कुलकर्णी (कृष्ण बिहारी वाजपेयी), नेहा जोशी (कृष्णा देवी वाजपेयी), ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह), गीतांजलि मिश्रा (राजेष) , ‘भाबीजी घर पर हैं‘ कीे शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) सम्मिलित हैं।

    अटल में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने बताया, ”नया साल मुझे बड़े जोश से भर देता है! उत्सव की भावना अपने प्रियजनों और परिवार के साथ रहने पर ही खुल कर प्रकट होती है। इस साल मैं और मेरी पत्नी पुणे जा रहे हैं, जहाँ मेरे प्यारे पैरेंट्स रहते हैं। हमारे प्लान खुश कर देने वाले हैं। हमने नये साल की शाम को एक शानदार रेस्टोरेन्ट में डिनर की प्लानिंग की है। इस बार मैं उत्सवी माहौल में आनंद से सराबोर होने के लिए उत्सुक हूँ। मुझे उम्मीद है कि मेरा आधी रात का महत्वपूर्ण वक्त अपने परिवार के बीच खुशियों के साथ बीतेगा। इसके अलावा, नये साल की सुबह हम पास के एक मंदिर में दर्शन के लिये जाते हैं। आने वाले साल के लिये भगवान से आशीर्वाद लेना हमारे दिल को सुकून देने वाली एक परंपरा बन चुका है। इसमें आशा, आभार और नयेपन का भाव होता है। इन पलों में मुझे परिवार का एकजुट होना अच्छा लगता है। माहौल स्नेह से भरा होता है। और भविष्य के लिये आशीर्वाद लेने से आध्यात्मिक आश्वासन मिलता है। नया साल सभी के लिये प्यार, समृद्धि और असीम आशीर्वादों से भरा हो।“

    ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश सिंह का किरदार निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ”हमने लोनावला की सैर करने और हरे-भरे रास्तों का लुत्फ उठाने की योजना बनाई है। हम वहाँ की छुपी हुई खूबियों और मशहूर नजारों का आनंद लेंगे। ठंडी शामों में अलाव के पास आराम से बैठने, अपनी कहानियाँ सुनाने, हंसने और बेहतरीन पलों में खो जाने की इच्छा जाग उठती है। इसके अलावा, हमने आराम के लिये कुछ वक्त निकाला है। हम पास के एक नजदीकी स्पा में जाकर खुद को आने वाले साल के लिये तनाव से मुक्त और तरोताजा करेंगे। नये साल की यह योजना सिर्फ गंतव्य के लिये नहीं है। इसमें हमारी यादें, पहाड़ों पर गूँजने वाली हमारी हँसी और हमारी दोस्ती होगी, जो साथ मिलकर बिताये गये हर अनुभव को बेहतरीन बनाती है। ऐसे पलों में मुझे दोस्ती का महत्व याद आता है, जो छोटी-छोटी खुशियों से मिलने वाला सुखद एहसास और हर गुजरते पल के साथ मौजूद रहने की खूबसूरती सेे पर्याय है। हम लोनावला के सुकून-भरे माहौल का अनुभव करेंगे। हम लंबे वक्त साथ रहने वाली यादें सँजोयेंगे और पूरे दिल से एक साथ हँसी-खुशी के साथ नये साल का स्वागत करेंगे। आने वाले बेजोड़ साल की यादगार शुरूआत के लिये चीयर्स!“

     ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी बनीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ”मालशेज घाट में मेरा फार्महाउस शांत भूदृष्यों और ताजा हवा से घिरा है और मैं प्रकृति की शांति में खो जाने की इच्छा रखती हूँ। मैं हरियाली की सैर करूंगी। शायद नदी किनारे पिकनिक पर चली जाऊं और प्रकृति से मिलने वाली खुशियों को लूट लूँ। ऐसे वक्त में मैं बीते साल को याद करती हूँ, सीखे हुए सबक मुझे अच्छे लगते हैं और नई शुरूआत का इरादा बनाती हूँ। यह खुद को नयापन देने और सोच-विचार करने का समय होता है। मैं प्रेरणा और ताजगी देने वाली प्रकृति की लय में खो जाती हूँ। साल के प्रथम सूर्योदय के साथ मैं अपने आस-पास की खूबसूरती और नए साल के अेने वाले अवसरों पर आभार व्यक्त करती हूँ। यह प्रकृति के सान्निध्य को स्वीकारने, उसकी सुंदरता में शांति पाने और तरोताजा तथा रिचार्ज होकर नये साल में कदम रखने का वक्त होता है। सभी के लिये असीमित आनंद, समृद्धि और खुशनुमा आश्चर्यों से भरे नये साल की शुभकामनाएँ!“ 

     ‘अटल‘ में कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने बताया, ”मैं क्लबों और बार्स की हलचल से प्रभावित नहीं होती हूँ, खासकर यह देखने के बाद भी कि ऐसे अवसरों पर वह माहौल ज्यादातर उन्हीं जगहों में मिलता है। इस दौरान मैं आमतौर पर घर में ही अपनों के साथ मिलना-जुलना ज्यादा पसंद करती हूँ। मेरा एक दोस्त अपने घर पर नये साल की पहली शाम मेे एक सोशल गैदरिंग होस्ट कर रहा है। मुझे बड़ी बेशब्री से स्वादिष्ट पकवानों और दोस्तों के बीच प्यार से भरी बातचीत का इंतजार कर रही हूँ। हम गेम्स भी खेलेंगे और मैंने अपने लिए ब्रेनस्टाॅर्मिंग आइडियाज का काम लिया है। इसके लिये मैं तैयारी भी शुरू कर चुकी हूँ और अपना दिमाग लड़ा रही हूँ।“

      ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह, यानि योगेश त्रिपाठी ने कहा, ”अच्छी बात यह है कि हमारी टीम को नये साल के लिये दो दिनों का ब्रेक मिल गया है। और मैं अपने परिवार के साथ एक नजदीकी हिल स्टेशन जाने की तैयारी में हूँ। शूटिंग का व्यस्त टाइम टेबल होने के कारण मुझे अपने बच्चों के साथ बिताने का कम वक्त मिला, जिसका मुझे खेद है। इसलिये आने वाला साल एक आकस्मिक यात्रा से उन्हें खुश करने का बढ़िया मौका है। हम भव्य तरीके से 2024 का स्वागत करेंगे और मैं संभावनाओं को लेकर बहुत रोमांचित हूँ।“

    ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ”मुझे दोस्तों और परिवार के साथ आराम से भरा वक्त बिताने का उत्सुकता से इंतजार है। मुझे कुछ ‘अपना वक्त’ मिलेगा, जो बेहद जरूरी है। खाने-पीने के लिये अपने सारे दोस्तों का प्यार देखते हुए, मेरी पत्नी और मैंने इस साल की आखिरी शाम के लिये एक शानदार मेन्यू तैयार किया है। लाइव म्युजिक की व्यवस्था भी रखी है। मुझे सफर करना पसंद है, लेकिन वह अगले साल होगा। सभी को एक खुशहाल और सुरक्षित नव वर्ष की शुभकामनाएँ!“

    - देखिये हर सोमवार से शुक्रवार ‘अटल’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!