कहानी : परोपकार ( लेखिका : कविता सिंह )

कहानी : परोपकार ( लेखिका : कविता सिंह )
लेखिका : कविता सिंह

                   ❄️ कहानी ❄️
 
                   " परोपकार  "
                ****************

दौड़ते-भागते गुप्ता जी जैसे ही ऑफिस पहुँचे, दरवाजे पर खड़े चपरासी ने उन्हें बताया- “सर ने आपको आते ही मिलने के लिए कहा है।”

डरते-डरते जैसे ही वे कैबिन के अंदर गए, डायरेक्टर साहब एकदम से  उनपर बरस पड़े, ”गुप्ता जी, इससे पहले कि आप एक नई कहानी सुनाएँ, मैं आपको स्पष्ट कह देता हूँ कि आप आज आराम करिए। छुट्टी की अर्जी दीजिए और जितनी समाज सेवा करनी है, कीजिए। तंग आ चुका हूँ मैं आपकी परोपकार की कथा सुन-सुनकर। क्या फ़र्क पड़ता है आपकी समाजसेवा से ? क्या समाज बदल गया ? यदि नौकरी करनी है तो ढंग से कीजिए।”

     गुप्ता जी डायरेक्टर साहब के आदेशानुसार उस दिन की छुट्टी की अर्जी देकर ऑफिस से बाहर आकर सोचने लगे, “अभी से घर जाकर क्या कर लूँगा। क्यों न अस्पताल जाकर उस बच्चे की हालत पता कर लूँ, जिसे ऑफिस आते समय सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त पड़ा देखा था। उसे अस्पताल पहुँचाने के चक्कर में ऑफिस पहुँचने में देर तो हो ही गई और साहब की डाँट भी खा ली। तो उसे ही जाकर देख लेता हूं, शायद अब तक उस बच्चे को होश भी आ गया हो।" 

  अनायास ही गुप्ता जी के कदम अस्पताल की ओर बढ़ गए। जैसे ही वह अस्पताल पहुँचे, डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बच्चे को होश आ गया है और उसके मम्मी-पापा भी आ चुके हैं।आइए आपको बच्चे के माता पिता से मिलवाता हूँ....  डॉक्टर गुप्ता जी को साथ लिए उस कमरे में आ गए जहां वह बच्चा एडमिट था। डॉक्टर ने सामने खड़े शख्स से कहा " इनसे मिलिए,ये गुप्ता जी हैं जिन्होंने आज सुबह आपके बच्चे को यहाँ भर्ती कराया। यदि समय पर यह बच्चे को यहाँ नहीं लाते और अपना रक्त दान नहीं किया होता तो कुछ भी हो सकता था।”

“सर आप…? ये आपका बेटा है…?” गुप्ता जी ने आश्चर्य से सामने खड़े अपने बॉस से पूछा था।


सामने डायरेक्टर साहब ही थे, उनके बॉस,  हाथ जोड़कर खड़े,  जिन्हें काटो तो खून नहीं। कुछ भी बोल पाने की स्थति में नहीं थे वे। 

बस भरे हुए नेत्रों से गुप्ता जी को देखते हुए इतना ही कह पाए थे “गुप्ता जी, फ़र्क तो बहुत पड़ता है परोपकारिता से !"

(दोस्तों हमारे द्वारा किये गये परोपकार से शायद समाज तो नहीं बदल सकता, पर एक के दिल को भी परिवर्तित कर दिया तो जीवन सार्थक हो जाएगा! )

लेखिका : कविता सिंह
( गौतम बुद्ध नगर , नोएडा )