बोरीवली में कांग्रेस नेता डॉ. किशोर सिंह ने किया ध्वजारोहण
बोरीवली में कांग्रेस नेता डॉ. किशोर सिंह ने किया ध्वजारोहण
* संवाददाता
बोरीवली (मुंबई) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बोरीवली पूर्व में स्थित कार्टर रोड नंबर 2 पर बाबू कालर एवं प्रफुल्ल वाघेला द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में समरस फाउंडेशन के चेयरमैन तथा मुंबई कांग्रेस के पूर्व सचिव डॉ. किशोर सिंह ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों को नोटबुक , चॉकलेट और लड्डू बांटे गए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में पप्पू भाई मकवाना ,चरण सिंह, यादव ,संजय चौबे, रमाकांत यादव हिमांशु मोहिले, राम मिश्रा, गुड्डू तिवारी, पूरव गांधी, प्रेम कुमार शर्मा ,लालजी यादव, घुरहु मल्लाह, हरीश जोशी, पवन गुप्ता, रमेश गुप्ता तथा भगवती कुर्मी सहित अनेक लोगों का समावेश रहा।