पोईसर जिमखाना में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ
पोईसर जिमखाना में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ
- जनसेवक गोपाल शेट्टी सहित भारी संख्या में समाजसेवी और नागरिक रहे उपस्थित
* अमित मिश्रा
कांदिवली ( पश्चिम) स्थित पोईसर जिमखाना में गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी विशेष रूप से उपस्थित रहे । वरिष्ठ समाजसेवी नारायण मुंडले ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया।
तिरंगे को सलामी देने के उपरांत जनसेवक गोपाल शेट्टी ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, जो 26 जनवरी, 1950 को हमारे संविधान को अपनाने का गौरवशाली प्रतीक है। यह दिन इसलिए भी बहुत खास हो जाता है क्योंकि इस दिन ही हमने अंग्रेजों के नियम-कायदों से हटकर अपना अलग संविधान तैयार करने के बाद उसे लागू किया था।
उन्होंने आगे कहा कि भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बहुत गर्व और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह एक ऐसा दिन है जो प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है। आजादी के लगभग 3 साल बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बना था । गणतंत्र दिवस के दिन लोग अपना धर्म, जाति, लिंग भूल कर इस दिवस को मनाते हैं। यह पूरे देश को एक साथ लाता है। यह सचमुच हमारे देश की विविधता को दर्शाता है।
शेट्टी ने आगे कहा कि आज पोईसर जिमखाना में इसी उद्देश्य से जाति, भाषा और धर्म को भुलाकर सच्चे देशभक्त नागरिक के रूप में हम सब एकत्रित हुए हैं। मैं सबसे आह्वान करूँगा कि देश और समाज की प्रगति के लिए हमें सदा एकजुट रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है।
इस आयोजन में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ पोईसर जिमखाना के अध्यक्ष मुकेश भंडारी व उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी सहित जिमखाना के सभी पदाधिकारी, अनेक जन-प्रतिनिधि, समाजसेवी और नारी शक्ति की उपस्थिती ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।