कालबादेवी के कॉटन एक्सचेंज पर शान से फहराया गया तिरंगा
कालबादेवी के कॉटन एक्सचेंज पर शान से फहराया गया तिरंगा ...
* संवाददाता
मुंबई क्षेत्र के कॉटन एक्ससेंज, छत्रपति शिवाजी चौक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर व महाराष्ट्र भाजपा उपाध्यक्ष राज के. पुरोहित की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक आकाश राजपुरोहित व वार्ड सी की हेमा आकाश राजपुरोहित मौजूद थे।
मंच से सभी को संबोधित करते हुए राज के. पुरोहित ने कहा कि कालबादेवी का शिवाजी चौक जनसंघ की स्थापना का मुख्य गवाह है। जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यहां पहली बार तिरंगा फहराया था। इसलिए इस चौक का गणतंत्र दिवस अपना एक अलग ही स्थान रखता है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश विकास की ओर अग्रसर है और हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने के लिए सभी संगठनों का एकजुट होना आवश्यक है।
उन्होंने आगे कहा कि कॉटन एक्सचेंज से देश का पहला व्यापार शुरू हुआ था और यहा के व्यवसाई देश में सर्वाधिक टैक्स भरते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है और आगे चलकर भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे इसमे कोई अतिशयोक्ति नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक राज के. पुरोहित के कार्यकाल से लेकर अभी तक विकास कार्य जारी है और आगे चलकर भी हम जनता के कार्यों और विकास को गति देने की कोशिश करेंगें।
श्री नार्वेकर ने कहा कि लव जिहाद को लेकर हमारे पार्टी के सभी नेताओं ने 29 जनवरी को शिवाजी पार्क दादर में विशालकाय मोर्चा निकालने का निर्णय लिया है और उसमें आप सभी लोग भी आकर लव जिहाद पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हों।
इस दौरान नगरसेवक आकाश पुरोहित व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हेमा पुरोहित ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए।
झंडा वंदन के अवसर पर वार्ड अध्यक्ष. जसवंत सिंह राठौड़. मोकलसर.वीरेंद्र प्रतापसिह ठाकुर,नथुलाल चौरसिया, दीपक राव,सुनील शाह, के.डी.शाह,पूरण दवे,महेन्द्र जैन,उमेदसिह पुनाडिया,फूलचंद तातड़ा,भवरसिंह ऊण.अनराजसिह नोरवा,जसवंत रोड़ा, जबरसिंह वाडा, जालमसिंह नोरवा,सुरेश नारादरा,रवि तातड़ा,शांतिलाल सिलोईया,मंगल पुरोहित,दिनेश दौलपुरा, ओमप्रकाश रावल, लक्ष्मण परिहार,लक्ष्मण माली,अर्जुनसिंह, अमृतलाल माली, दिनेश भटाना,जेठालाल सिलदर,वंसत मेहता तथा दिपक सालुखे समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।