काव्यांजलि द्वारा स्थापना दिवस को लेकर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का मैराथान आयोजन

काव्यांजलि द्वारा स्थापना दिवस को लेकर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का मैराथान आयोजन

काव्यांजलि द्वारा स्थापना दिवस को लेकर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का मैराथान आयोजन

* संवाददाता
 
         मुंबई : साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था काव्यांजलि "एक अनूठा आरंभ" का स्थापना दिवस समारोह  22 अक्टूबर 2022 ' धनतेरस' को है जिसमें आयोजित कवि सम्मेलन में देश और विदेश से नामचीन एवं उत्कृष्ट साहित्यकारों की आनलाईन सहभागिता अपेक्षित है।

     संस्था के मीडिया प्रभारी विनय शर्मा 'दीप' के अनुसार स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पिछले कई दिनों से हो रहे मैराथान ऑनलाइन कवि सम्मेलन में कवियों और साहित्यकारों की उपस्थिति हो रही है जिसमें अबतक गणेश प्रसाद गौतम प्रज्ञेश, प्रमोद मिश्र निर्मल, अनामिका सिंह अविरल, विजय प्रताप शाही, अभि दा जी, राजकरण सिंह, हरि नाथ शुक्ला हरि और मंजू अग्निहोत्री ने उत्कृष्ट काव्य पाठ करके संस्था का गौरव बढ़ाया है। यह काव्य पाठ विगत 7 अक्टूबर से अनवरत चल रहा है और आगे 25 अक्टूबर तक चलने की संभावना है।

    संस्थापक दीपक शुक्ल चिराग ने उपस्थित होनेवाले सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।